मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol News: साहब मैं जिंदा हूं, भू माफियाओं ने बनवा दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, कलेक्टर से शिकायत

Shahdol News: शहडोल। सोहागपुर के कोटमा निवासी एक वृद्ध को कागजों में मृत बताकर उसकी जमीन बेच दी गई। इस बात की जानकारी लगने के बाद वृद्ध अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा और सारी बात बताते हुए न्याय की...
07:04 PM Feb 23, 2025 IST | Pushpendra

Shahdol News: शहडोल। सोहागपुर के कोटमा निवासी एक वृद्ध को कागजों में मृत बताकर उसकी जमीन बेच दी गई। इस बात की जानकारी लगने के बाद वृद्ध अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा और सारी बात बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। ग्राम कोटमा निवासी राजू बैगा ने कलेक्टर को बताया कि जमीन के लिए दलालों ने उन्हे जीते जी मार डाला। इतना ही नहीं पूर्वजों की संपत्ति से ढाई एकड़ जमीन मिली थी, उसे मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर चाचा के नाम ट्रांसफर किया और चाचा ने जमीन बेची तो नामांतरण भी हो गया।

जीते जी मार डाला

राजू बैगा ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से सीधी में रह रहा था। लेकिन, अब उसे वापस अपने गांव कोटमा में रहने की इच्छा हुई तो वह यहां फिर से आ गया। यहां आने के बाद मुझे पता चला कि जमीन दलालों के प्रभाव में आकर सिस्टम ने उन्हे जिंदा रहते ही मृत घोषित कर (Shahdol News) दिया। इतना ही नहीं उसके नाम करीब साढ़े चार साल पहले मृत्यु प्रमाण पत्र भी सोहागपुर तहसील से जारी किया जा चुका है। पीड़ित राजू बैगा ने कहा साहब मै तो अभी जिन्दा हूं, फिर भी मुझे जीते जी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया।

राजू ने कहा कि वह जिंदा हैं और उन्हे जीवित का प्रमाण पत्र दिया जाए। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र निरस्त कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। विदित हो कि फरयादी राजू बैगा पिता हीरालाल बैगा का मृत्यु प्रमाण पत्र 28 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया। मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदक और राजू बैगा के चाचा छोटू बैगा द्वारा 6 सितंबर 2021 को दिए गए शपथ पत्र के आधार पर जारी हुआ। इस शपथ पत्र में 80 वर्षीय छोटू बैगा ने बताया था कि उसके भतीजे राजू बैगा पिता हीरालाल बैगा की मृत्यु 28 अगस्त 2005 को हो गई।

आरोपियों पर कार्रवाई की जाए

राजू बैगा के जीवित रहने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने मामले की जांच पुलिस ने भी शुरू की है। जांच टीम ने कोटमा सरपंच सहित गांव के अन्य लोगों का बयान लिया गया। इस पूरे मामले में क्षेत्र में सक्रिय जमीन के दलालों की अहम भूमिका बताई जा रही है। इसलिए पुलिस मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ-साथ ऐसे दलालों के बारे में भी जांच में जुट गई, जो पीड़ित की जमीन के लेन-देन में शामिल थे।

इस सम्बन्ध में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह का कहना है कि राजू बैगा कार्यालय आए थे। समस्या बताई है। राजू बैगा ने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी दिखाए हैं। पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच उपरान्त सारे तत्थ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी, तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ग्वालियर की यादें लेकर विदा होंगे बिजनेस टायकून

Tags :
Crime Newsdeath certificateMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRaju Baigarelatives sold land fraudulentlyShahdol Newsshahdol news in hindiTop NewsTrending NewsVillage KotmaViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article