Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना
Sharab Bandi in MP: दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले धनेटामाल गांव ने अद्भुत मिसाल कायम करते हुए शराब, जुए और सट्टे पर पाबंदी लगा दी है। गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि अब से गांव में ना तो कोई शराब बेचेगा और ना ही कोई कच्ची शराब बनाएगा। गांव में शराब पीने और गाली गलौच करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। नियम तोड़ने पर 5 हजार से 11 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
पंचायत ने लगाया है जुआ, सट्टा और शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध
ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में शराब बनाने और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Sharab Bandi in MP) लगाया गया है। इसके साथ ही गांव में सट्टा और जुआ खिलाने और खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। पंचायत में सभी के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले के बाद जो भी इन नियमों को तोड़ेगा उसे आर्थिक दंड लगेगा।
शराब पीकर गाली-गलौच की तो भी देना पड़ेगा जुर्माना
सरपंच कीर्ति जैन के पति मनीष जैन ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने मिलकर फैसला किया है। पंचायत में एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें तय किया गया कि अब से गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा। यदि कोई शराब बेचता है या कच्ची शराब बनाकर बेचता है तो उस पर 11 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगेगा। इसी तरह यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गांव में गाली-गलौज अथवा अन्य उत्पात करता है तो उस पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह जुआ और सट्टा खिलाने वालों पर भी इसी तरह आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है।
सभी ग्रामीणों ने एक मत होकर दी सहमति
ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए इस निर्णय पर ग्रामीणों ने एक मत से अपनी सहमति दे दी है, इसलिए अब गांव में यह नियम लागू हो गए हैं। भविष्य में जो भी इन नियमों को तोड़ेगा तो उसे पंचायत में लिए गए निर्णय के तहत आर्थिक जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: