Seopur Brothers Death: कर्ज ने ली दो सगे भाइयो की जान, अलग-अलग जगह फांसी पर झूलते मिले युवक

Seopur Brothers Death: श्योपुर। जिले में दो सगे भाइयों ने कर्ज से तंग आकर अलग -अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली। एक ने शिवपुरी जिला तथा दूसरे ने श्योपुर के चिलमानी में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते...
seopur brothers death  कर्ज ने ली दो सगे भाइयो की जान  अलग अलग जगह फांसी पर झूलते मिले युवक

Seopur Brothers Death: श्योपुर। जिले में दो सगे भाइयों ने कर्ज से तंग आकर अलग -अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली। एक ने शिवपुरी जिला तथा दूसरे ने श्योपुर के चिलमानी में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मौके पर पुलिस ने आकर शवों को पीएम के लिए भेज दिया।

दो भाइयों ने लगा ली फांसी

बता दें कि दोनों भाई मूल रूप से श्योपुर के चिलमाना थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रहने वाले थे। वे कामकाज के चलते शिवपूरी में रहते थे। दोनों भाई शनिवार से लापता थे। नन्द किशोर यादव का शव श्योपुर जिले के देवरी के जंगल में मिला और राम भरत यादव का शव शिवपुरी जिले के गोपाल पुरा जंगल में पेड़ से लटका मिला। रामभरत के परिजनों ने रविवार सुबह कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके चलते उनकी लोकेशन गोपालपुरा के जंगल में मिलने पर पुलिस ने सर्चिंग शुरु की। यहां उन्हें रामभरत यादव का शव पेड़ से लटका मिला। श्योपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में गृह कलेश और कर्ज को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।

सुसाइड नोट हुए बरामद

शवों के पास से सुसाइड नोट बरामद हुए हैं, जिसमें दोनों भाई द्वारा पीएम मोदी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बढ़ते हुए टोल टैक्स को कम करने तथा ड्राइवरों को मिल रहे कम भाड़े का जिक्र किया। मरने वाले शख्सों ने सोसाइड नोट के जरिए मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाहन चालकों की भावनाओं को समझें। भारत सरकार इस पर विचार करे तथा समय - समय पर वाहन चालकों की मीटिंग लें। जिससे आगे किसी और को आत्महत्या ना करनी पड़े। सुसाइड नोट में स्पष्ट जिक्र किया गया कि R. T. O. द्वारा रोड टैक्स वसूली के चलते दोनों भाइयो से 76000-76000 रूपए लिए गए।

अंग दान की कही बात

साथ ही दोनों भाइयो ने अपने शरीर के अंगों को डोनेट करने की गुजारिश की है। दोनों भाइयों का कहना है कि मरने के बाद हमारा शरीर किसी के काम आ सके। ईश्वर हमारे परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। वर्तमान करहाल s. D. O. प्रवीण अस्थाना का कहना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण गृह कलेश और कर्जा बताया गया।

(श्योपुर से शन चरोरे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Tags :

.