मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivam Mishra Murder Case: युवक के मर्डर के लिए आरोपी ने रखा सावन में 11 दिन का व्रत, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Shivam Mishra Murder Case: छतरपुर। मध्य प्रदेश में क्राइम दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। छतरपुर से मर्डर की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहुचर्चित शिवम मिश्रा...
07:05 PM Aug 06, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Shivam Mishra Murder Case: छतरपुर। मध्य प्रदेश में क्राइम दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। छतरपुर से मर्डर की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहुचर्चित शिवम मिश्रा हत्याकांड का छतरपुर पुलिस ने खुलासा किया है, जिसके चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हत्या करने से पहले आरोपी ने सावन महीने में 11 दिन का व्रत रखा और फिर वारदात को अंजाम दिया। इसे सुनकर पुलिस वालों की भी आंखें फटी रह गईं।

हत्या के लिए 11 दिन का रखा व्रत:

आपने सुना होगा की महिलाएं अच्छे जीवनसाथी को पाने के लिए सावन के सोमवार में व्रत करती हैं। भगवान शिव को मनाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन, छतरपुर से आई इस घटना में कहानी बिलकुल उल्टी है। यहां एक आरोपी ने मर्डर से पहले सावन माह में 11 दिन का व्रत रखा। मर्डर करने के संकल्प को लेकर रखे इस व्रत के पूरा होते ही आरोपी ने अपने साथियों के साथ युवक शिवम की हत्या कर दी।

प्रेम के चक्कर में आरोपी ने युवती के फ्रेंड शिवम मिश्रा को ही रास्ते से अलग कर दिया। आरोपी यहीं नहीं रुका, बल्कि उसने शातिर दिमाग लगाया और इस हत्याकांड का किसी को पता न चले इसलिए शव को लगभग 30 किलोमीटर दूर ले जाकर धसान नदी में फेंक दिया। आरोपी ने मृतक की बाइक को पास के ही एक कुएं में फेंक दिया गया, ताकि हर तरह से सबूत मिटाए जा सके और किसी को कुछ पता नहीं चल सके।

परिजनों ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज:

जब काफी देर तक शिवम घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजनों ने सिविल लाइन थाने में एक अगस्त को शिवम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और अब मुख्य आरोपी सहित दो अन्य साथियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि शिवम की मोबाइल डिटेल से पता चला कि उसकी आखिरी बार राहुल विश्वकर्मा से बात हुई थी। पुलिस ने राहुल को अरेस्ट कर उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को अलग-अलग बातें बताईं। फिर सख्ती के बाद आरोपी ने सारे राज उगल दिए।

दुकान में शिवम को उतारा मौत के घाट:

आरोपी राहुल ने बताया कि उसने दिव्यांशु पालिया के कहने पर फोन करके शिवम को अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बहाने बुलाया था। यहां पर दिव्यांशु ने अपने अन्य दोस्तों के साथ शिवम की बुरी तरह पिटाई कर दी इससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने के मृतक शिवम के हाथ-पैर बांधकर उसे फोर व्हीलर में डालकर उसके शव को धसान नदी में फेंक दिया। इसके बाद पास के ही एक कुएं में मृतक की गाड़ी भी फेंक दी, जिससे किसी को कुछ पता नहीं चले। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल दिव्यांशु पालिया की तलाश की गई लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस ने उसे कई स्थानों पर दबिश देकर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब दिव्यांशु से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी दिव्यांशु पालिया ने बताया कि उसकी शिवम मिश्रा से एक महिला मित्र को लेकर पुरानी बुराई चल रही थी। आरोपी ने शिवम मिश्रा को मारने की कार्य सिद्धि के लिए सावन के पहले सोमवार से 11 दिन का व्रत भी रखा था। 1अगस्त को व्रत समाप्त हुआ और उसी दिन उसने अपने दोस्त राहुल विश्वकर्मा से कहकर शिवम को राहुल विश्वकर्मा की धुलाई सेंटर पर बुलाया।

धुलाई सेंटर में राहुल व अन्य दोस्त पहले से मौजूद थे जैसे ही शिवम दुकान पर आया सभी ने योजनाबद्ध तरीके से जान से शिवम के साथ मारपीट की। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को नदी का जल स्तर काफी ऊंचा होने की वजह से शिवम के शव को तलाशने में काफी कठिनाई भी आई। अंततः SDERF और पुलिस की टीम ने अलीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करारा गांव के पास धसान नदी से शिवम मिश्रा के शव को बरामद किया। पुलिस अब फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Baitul Crime News: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को सोशल मीडिया पर दी जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप

Gwalior News: भ्रष्टाचारी जज के खिलाफ हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- "पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी है"

Tags :
11 days fast observed in Sawan before murder in Chhatarpuraccused who kept fast with pledge of murder in Chhatarpur caughtChhatarpur Crime NewsChhatarpur Murder CaseChhatarpur NewsLatest NewsMP newsMP News in HindiShivam Mishra Murder CaseViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article