Shivpuri Crime News: पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र से एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी को आए दिन प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करता था। कई दिनों से सब...
shivpuri crime news  पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र से एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी को आए दिन प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करता था। कई दिनों से सब कुछ सहती आ रही पत्नी ने फिर भी कुछ नहीं कहा। इस सब से परेशान होकर ग्रामीण ने शराबी पति की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल अक्ल ठिकाने लगा दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल, जिले के रिजौदा गांव में एक पति अक्सर अपनी पत्नी और पिता के साथ शराब के नशे में मारपीट करता रहता था। पति की इस बेहूदा हरकत से परेशान किसी ग्रामीण ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बताया गया है कि ग्रामीण शराबी युवक की हरकत से काफी खफा थे।

सब कुछ सहती रही पत्नी

जानकारी के मुताबिक रिजौदा गांव का रहने वाला देवेन्द्र शराब के नशे में अक्सर अपने पिता और पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। लेकिन दो दिन पहले सुरेश ने अपनी पत्नी की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी। सुरेश की इस हरकत का किसी ग्रामीण के द्वारा वीडियो बना लिया गया। फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जब पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया (Shivpuri Crime News) पर वायरल होते हुए पुलिस तक पहुंचा। तो वीडियो प्रभारी शिखा तिवारी के पास पहुंचा और पुलिस ने देवेंद्र को पकड़क़र उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया। यहां से उसे जेल भेजा दिया गया। बताया गया कि पत्नी इतना होने के बावजूद अपने पति पर कार्रवाई नहीं चाह रही थी।

यह भी पढ़ें : Chhatarpur Pelting Case: बागेश्वर महाराज के बयान के बाद पत्थरबाजों पर गिरी एक और गाज, डीएम ने 16 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस को किया रद्द

यह भी पढ़ें :  Chuha Gang Jabalpur: अपराध की दुनिया का बादशाह बनने चला था बदमाश चूहा, बिल्ली की तरह पीछे पड़ी पुलिस ने दबोचकर लगा दी NSA

Tags :

.