मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Fire News: शिवपुरी में झोपड़ी में आग लगने से दादा और 2 पोतियों की दर्दनाक मौत

Shivpuri Fire News शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और 2 मासूम पोतियों की जलकर मौत...
12:13 PM Dec 22, 2024 IST | MP First

Shivpuri Fire News शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और 2 मासूम पोतियों की जलकर मौत (Grandfather and Granddaughters Died) हो गई। घटना देर रात करीब 11 बजे की है। झोपड़ी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवपुरी में आग लगने से जिंदा जले 3 लोग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हजारी बंजारा अपनी पोतियों अनुष्का (7), संध्या (5) और ज्योति (4) के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। उनके बेटे वासुदेव और बहू रुक्मणी किसी रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने धौलपुर गए हुए थे। रात को अचानक झोपड़ी में आग (Shivpuri Fire News) लग गई। आग की लपटें तेज होने के चलते झोपड़ी का छप्पर जलकर गिर गया। ज्योति, जो अलग बिस्तर पर सो रही थी, किसी तरह बाहर निकलने में सफल रही। उसने पास में रहने वाले अपने चाचा जीतेंद्र बंजारा को इस घटना की सूचना दी।

भीषण अग्निकांड में दादा और 2 पोतियों की मौत

आग की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने फौरन आग बुझाने (Fire Breaks Out in Shivpuri Hut) का प्रयास किया। पास के नलकूप से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक हजारी, अनुष्का और संध्या बुरी तरह से जल चुके थे। हजारी और अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, संध्या को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में संध्या की मौत हो गई।

परिवार में मातम का माहौल

इस घटना के बाद से परिवार में मातम (Shivpuri Hut Fire News) का माहौल है। परिजनों के अनुसार, वासुदेव और रुक्मणी अपनी तीन बेटियों को दादा के पास सुरक्षित समझकर छोड़ गए थे। लेकिन, इस भयावह हादसे के बाद सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: गुजरात के शेरों से गूंजेगा भोपाल का वन-विहार, 16 साल बाद आया शेरों का जोड़ा

ये भी पढ़ें: भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर सेअब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

Tags :
Fire Breaks Out in Shivpuri HutGrandfather and Granddaughters DiedHut in ShivpuriShivpuri Fire IncidentShivpuri Fire NewsShivpuri Hut Fire Newsझोपड़ी में आगशिवपुरी में अग्निकांडशिवपुरी में झोपड़ी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article