Shivpuri Local News: महाकाल के अभिषेक के लिए युवक ले जा रहा है 62 किलो की कांवड़ यात्रा, जिसमें भरा है 51 किलो गंगा जल

कांवड़ ले जा रहे कमल आर्या ने बताया कि वह हरिद्वार से उज्जैन तक की कुल 910 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करेंगे जिसमें से वह 560 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं।
shivpuri local news  महाकाल के अभिषेक के लिए युवक ले जा रहा है 62 किलो की कांवड़ यात्रा  जिसमें भरा है 51 किलो गंगा जल

Shivpuri Local News: शिवपुरी। हरियाणा के पानीपत जिले में रहने वाला एक युवक अपने कंधों पर 62 किलो वजनी कांवड़ लेकर शिवपुरी से गुजरा जिसे देख सभी दंग रह गए। यह युवक गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर हर की पौड़ी हरिद्वार से उज्जैन के महाकाल मंदिर के लिए पैदल कांवड़ लेकर चल पड़ा है। आज उसकी यह यात्रा शिवपुरी पहुंची जहां कई जगहों पर उसका स्वागत किया गया।

सरकार ने नहीं सुनी, महाकाल सरकार करेंगे सुनवाई

पानीपत जिले के रिछपुर में रहने वाले कमल आर्या ने बताया कि वह गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना चाहता है। हिंदू कई वर्षों से इस संबंध में मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने सुनवाई नहीं की है। इसी के चलते वह उज्जैन के महाकाल सरकार (Shivpuri Local News) से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर कांवर यात्रा पर निकल पड़ा है। वह महाकाल पर गंगा जल चढ़ाएगा ताकि महाकाल सरकार गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए सरकार को सदबुद्धि प्रदान करें।

62 किलो वजनी कांवड़ में भरा है 51 किलो गंगा जल

कमल आर्या ने बताया कि वह हरिद्वार से उज्जैन तक की कुल 910 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करेंगे। अब तक वह 560 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। यह यात्रा कुल 93 दिनों की है, वह 54 दिन पहले हर की पौड़ी हरिद्वार से कांवड़ में 51 किलो गंगाजल भरकर चले थे। कांवड़ (Shivpuri Local News) का कुल वजन 62 किलो है। इस यात्रा में उसके साथ कुछ सहयोगी भी चल रहे हैं। कुछ दिनों बाद उज्जैन पहुंचकर 51 किलो गंगा जल महाकाल सरकार को चढ़ाया जाएगा एवं उनसे प्रार्थना की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MahaKumbh 2025: हिंदुओं को बचाने और हिंदुस्तान जगाने के लिए बागेश्वर बाबा महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, प्रयागराज जाने से पहले बड़ा बयान

Mauni Amavasya Snan : मौनी अमावस्या को जरूर करें गंगा स्नान, बन जाता है जल अमृत

Mauni Roy in Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में पहुंची मौनी रॉय, दर्शन के बाद कह दी इतनी बड़ी बात

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

Tags :

.