Shivpuri Local News: तेरहवीं में शामिल होकर साले के साथ बाइक पर लौट रहा था युवक, पानी में बहने से हुई मौत
Shivpuri Local News: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में रविवार की रात रपटे को पार करते वक्त एक बाइक सवार बह गया था। बाइक सवार का शव पुलिस ने आज सुबह झाड़ियों में बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने मामला (Shivpuri Local News) दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
साले और उसकी पत्नी की आंखों के सामने पानी में बहा युवक
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव का रहने वाला 32 वर्षीय माखन पुत्र रामजीलाल यादव अपने तेंदुआ थाना क्षेत्र के कडेसरा गांव के रहने वाले अपने साले हरज्ञान यादव और उसकी पत्नी शीला के साथ शनिवार को बाइक पर सवार होकर राजस्थान के मोहनपुर किसी रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने गया हुआ था। वापसी अपनी ससुराल कडेसरा आते वक्त रास्ते में पड़ने वाली गोहरी गांव में रात आठ बजे रपटे को पार करते वक्त बह गया था। बताया जा रहा है कि जब माखन रपटे के ऊपर बहते पानी से बाइक को पार करा था, उस समय उसका साला और सरेज रपटे के एक छोर पर खड़े होकर देख रहे थे।
रोकने के बावजूद बाइक को लेकर रपटे में उतारी बाइक
जानकारी के मुताबिक गोहरी तालाब की छरार से निकला पानी तेज रफ़्तार से गोहरी गांव के रपटे के ऊपर से बह रहा था। तभी माखन, उसका साला और साले की पत्नी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। माखन का साला हरज्ञान यादव और उसकी पत्नी शीला बाइक से उतर गए थे और माखन यादव बाइक को रपटे की ओर लेकर बढ़ा था। उस समय भी वहां पर पानी का बहुत तेज बहाव था।
रपटे पर जाते समय उसे गांव के कोटवार ने रपटे के ऊपर से बह रहे पानी से बाइक न निकालने की बात कही थी। लेकिन माखन यादव ने खतरे को ना भांपते हुए रपटे के ऊपर से बाइक गुजार दी। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। उस समय तेज पानी की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। आज सुबह उसका शव रपटे से कुछ दूर पेड़ में अटकी बाइक के नीचे दबा हुआ मिला है।
यह भी पढ़ें: