Shivpuri News: केंद्रीय मंत्री सिंधिया का काफिला चक्काजाम में फंसा, ग्रामीणों ने की थाना प्रभारी को हटाने की मांग

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया।
shivpuri news  केंद्रीय मंत्री सिंधिया का काफिला चक्काजाम में फंसा  ग्रामीणों ने की थाना प्रभारी को हटाने की मांग

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों ने एनएच-46 पर चक्काजाम कर पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने और राजीनामा का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए। गुस्साए ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अजय जाट को हटाने की मांग की। हालांकि, कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घायल के इलाज और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोल दिया गया।

घायल युवक की नहीं हुई सुनवाई

जानकारी के मुताबिक, रन्नौद थाना क्षेत्र के जरिया गांव निवासी हेमराज सिंह धाकड़ (24) गुरुवार को कोलारस कस्बे के मानीपुरा क्षेत्र से बाइक पर गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक लोहे के सरिए ले जा रहे मजदूरों से टकरा गई। हादसे में हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन हेमराज को ग्वालियर के अस्पताल लेकर पहुंचे और कोलारस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की बल्कि समझौता करने का दबाव बनाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने एनएच-46 शिवपुरी बायपास पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला वहां से गुजर रहा था। ग्रामीणों ने काफिला रोककर पुलिस की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की।

सिंधिया ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

काफिला रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्रामीणों और परिजनों की समस्याएं सुनीं। परिजनों ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने और राजीनामा का दबाव बनाने का आरोप लगाया। इस पर सिंधिया ने कहा कि घायल युवक का बेहतर इलाज कराया जाएगा और पुलिस की कार्रवाई में कोई लापरवाही नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों को उचित जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सिंधिया के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया और हाईवे पर यातायात बहाल हो गया।

यह भी पढ़ें:

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

Tags :

.