Shivpuri Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल
Shivpuri Road Accident: शिवपुरी। गुजरात के सापुतारा घाट में रविवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। बस में सवार सभी श्रद्धालु शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के निवासी थे।
नासिक से गुजरात जा रही थी बस
यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब नासिक से आ रही एक प्राइवेट लग्जरी बस (यूपी92एटी0364) सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर सापुतारा घाट में अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे लेकिन वे रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों के तत्काल इलाज के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है। हादसे (Shivpuri Road Accident) के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। शामगाहन सीएचसी में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, ताकि घायलों का तत्काल इलाज हो सके।
तीन जिलों के श्रद्धालु थे यात्रा पर, चार बसों में गए थे महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का एक समूह 23 दिसंबर 2024 को धार्मिक यात्रा पर निकला था। यह यात्री उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे। कुल चार बसों में श्रद्धालु रवाना हुए थे, जिनमें से एक बस हादसे (Shivpuri Road Accident) का शिकार हो गई। सभी घायल शिवपुरी जिले इंदार थाना के रामगढ़, बिजरौनी के रहने वाले हैं।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bus Accident News: भिंड से ग्वालियर जा रही सेवा सूत्र बस पलटी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
Bhind Road Accident: भिंड में देर रात भीषण सड़क हादसा, मृतक को एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत