Shivraj Singh Son Marriage: शिवराज सिंह के छोटे बेटे बंधे वैवाहिक बंधन में, दिग्गज नेताओं ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद

शिवराज के छोटे बेटे कुणाल का विवाह वेलेंटाइन डे के दिन हुआ तो वहीं अगले महीने 5 मार्च को बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान का विवाह होगा।
shivraj singh son marriage  शिवराज सिंह के छोटे बेटे बंधे वैवाहिक बंधन में  दिग्गज नेताओं ने दिया वर वधू को आशीर्वाद

Shivraj Singh Son Marriage: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के घर आज शहनाई बज उठी। शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान और रिद्धी वैलेंटाइन डे के दिन विवाह बंधन में बंध गए। एमपी की राजधानी भोपाल में वैलेंटाइन डे पर आयोजित इस विवाह समारोह में वीवीआईपी का जमावड़ा लगा रहा जिसके चलते पूरे शहर में गर्मागर्मी का माहौल रहा।

वीवीआईपी से भर गई राजधानी

शिवराज सिंह इस शादी को मेगा शादी बनाना चाहते थे लिहाजा चाहे पक्ष हो या विपक्ष, खुद शिवराज और उनकी पत्नी साधना विवाह निमंत्रण पत्र लेकर सभी के घर पहुंचे और शादी में आने का न्यौता दिया। विवाह में शिवराज सिंह की बड़ी बहू अमानत बंसल भी राजस्थान से पूरे परिवार के साथ अपनी होने वाली देवरानी की शादी में शामिल होने भोपाल पहुंची।

Shivraj Singh Son Marriage

शिवराज के छोटे बेटे की शादी में शिवराज और पत्नी साधना सिंह भी नाची

कुणाल और रिद्धी की शादी (Shivraj Singh Son Marriage) हिन्दू और जैन रीति रिवाज से हुई। इस शादी में कांग्रेस के सभी नेता पहुंचे जिसमें वरिष्ठ नेता कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ पहुंचे। इनके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति धनखड़ सहित कई मंत्री दिल्ली से भोपाल पहुंचे और शिवराज के छोटे बेटे तथा बहू को आशीर्वाद दिया। बेटे की बारात में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी ने डीजे की धुन पर नृत्य भी किया।

भोपाल और दिल्ली, दोनों जगह होगा रिसेप्शन

शिवराज के छोटे बेटे कुणाल का विवाह वेलेंटाइन डे के दिन हुआ तो वहीं अगले महीने 5 मार्च को बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी (Shivraj Singh Son Marriage) भोपाल से राजस्थान से होगी। इस दौरान राजस्थान से भी कई प्रमुख हस्तियां विवाह में शामिल होंगी। इसी क्रम में 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान में रिसेप्शन रखा गया है। 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन होगा। दिल्ली के रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivraj Singh Ujjain: महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहूएं और समधी?

Shivraj Singh Chouhan: ग्रामीण विकास के लिए सबसे अच्छा बजट, राहुल गांधी को खुद नहीं पता क्या बोलना है – शिवराज सिंह चौहान

Tags :

.