Sidhi Murder Case: स्कूल भवन में फांसी के फंदे पर लटका मिला लिपिक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sidhi Murder Case: सीधी। जिले के मझौली हाई स्कूल बस्तुआ में लिपिक के पद पर पदस्थ एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शव स्कूल के कार्यालय में फांसी के फंदे पर...
sidhi murder case  स्कूल भवन में फांसी के फंदे पर लटका मिला लिपिक का शव  परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sidhi Murder Case: सीधी। जिले के मझौली हाई स्कूल बस्तुआ में लिपिक के पद पर पदस्थ एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शव स्कूल के कार्यालय में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनुराग श्रीवास्तव पिता संतोष श्रीवास्तव, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पंचायत जमुआ नंबर 2 जनपद पंचायत मझौली मे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप मे पदस्थ था। वह गुरुवार शाम को अचानक ही लापता हो गया था। जब उनके साथी शिक्षकों ने उन्हें आसपास ढूंढना चाहा तो वह नहीं मिला।

शव ऑफिस कार्यालय में ही फांसी से लटका मिला

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शिवराम ने पुलिस को बताया कि मैं और मृतक कार्यालय के सामने बैठे थे। तकरीबन गुरुवार शाम 5 बजे प्राचार्य द्वारा मृतक को घर चलने के लिए कहा और चला गया। स्कूल से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने किराए के मकान में चला गया। गांव के सरपंच हरिप्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैंने कई अन्य ग्रामीण शिक्षकों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला।

तलाशी के दौरान ही जब स्कूल परिसर में देखा गया तो पाया कि कार्यालय का दरवाजा आधा खुला हुआ था। वहां से मृतक को सीलिंग फैन के हुक में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। इसके बाद पथरौला चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा तथा मृतक के परिजनों को पूरे घटनाक्रम (Sidhi Murder Case) की सूचना दी गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लिपिक की आत्महत्या की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिवार जनों ने हत्या की आशंका जताई है। जहां मृतक की मां आराधना श्रीवास्तव ने बताया कि बेटे के गले में हमेशा सोने की चैन और हाथ में अंगूठी रहती थी, जो नहीं है। इसके अलावा उसका किसी के साथ विवाद नहीं था लेकिन उसकी लाश फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली जो अपने आप में संदिग्ध है।

पुलिस कर रही है साक्ष्य जुटाने के प्रयास

प्रीति वर्मा, चौकी प्रभारी पथरौला ने इस पूरे केस पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। इस मामले में हरसंभव एंगल से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या करके उसे लटका दिया गया है। अभी इस संबंध में तथ्यों तथा अन्य साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: इंदौर में 4 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस की 8 टीमें कर रही थी तलाश

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

Tags :

.