Sidhi News: लोन वाले के साथ बीमार बच्चे को छोड़कर भागी बीवी, बेटे को गोद में लिए भटक रहा पति ने लगाई न्याय की गुहार

Sidhi News: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। कमर्जी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाला युवक इन दिनों अपने बीमार बेटे को गोद में...
sidhi news  लोन वाले के साथ बीमार बच्चे को छोड़कर भागी बीवी  बेटे को गोद में लिए भटक रहा पति ने लगाई न्याय की गुहार

Sidhi News: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। कमर्जी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाला युवक इन दिनों अपने बीमार बेटे को गोद में लिए दर-दर भटक रहा है। उसकी पत्नी उसे और मासूम बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। अब वह पति पुलिस थाने और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, ताकि उसे उसकी पत्नी वापस मिल सके। कम से कम उनका बीमार बच्चा मां के प्यार और देखभाल से वंचित न रहे।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

पीड़ित पति पेशे से ड्राइवर है। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने समूह योजना के तहत बैंक से 40 हजार रूपए का लोन लिया था। लोन के सिलसिले में वह अक्सर बैंक जाती थी और वहीं उसकी मुलाकात बैंक कर्मचारी शैलेन्द्र पटेल से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। पति को इन सबका अंदाजा तब हुआ जब 19 जनवरी को वह घर से ड्यूटी पर निकलने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस लाना भूल गया। जब वह वापस घर पहुंचा तो पत्नी और शैलेन्द्र को आपत्तिजनक स्थिति में देख दंग रह गया। मोहल्ले वालों ने भी बताया कि शैलेन्द्र अक्सर उसके घर आता-जाता था और पत्नी ने उसे भाई बताकर घर में रखा था।

बीमार बेटे की हालत बिगड़ी, मां ने छोड़ा साथ

सबसे ज्यादा भावुक करने वाली बात यह है कि दंपति का छोटा बेटा बीमार है। वह मां की देखभाल का मोहताज है, लेकिन उसकी मां ने अपने मासूम बच्चे को पति की गोद में बिलखता छोड़ कहीं लापता हो गई। पत्नी ने फोन पर साफ कह दिया कि वह अब शैलेन्द्र के साथ ही रहना चाहती है। यह सुनकर पति का दिल टूट गया, लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश कर रहा है। उसने कहा, "मैं अपनी पत्नी को माफ करने को तैयार हूं। मेरा बेटा बहुत बीमार है, उसकी मां के बिना हालत और बिगड़ रही है। मुझे उसके लिए अपनी पत्नी चाहिए।"

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पति

इस मामले में युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी गुहार लगा चुका है कि उसकी पत्नी को खोजकर वापस लाया जाए। पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दोबारा घर बसाना चाहता है। लेकिन, पत्नी ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया।अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है। क्या मां को उसके बीमार बच्चे के पास वापस लाया जा सकेगा या नहीं? फिलहाल, एक बेबस पिता अपने बच्चे को गोद में लिए इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

(सीधी से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Tags :

.