Singrauli News: चोरी को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 घटनाओं के खुलासे सहित 19 लाख का माल बरामद
Singrauli News: सिंगरौली। जिला मुख्यालय इलाके में विगत कुछ समय से बढ़ती चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हरकत में आई पुलिस ने आखिरकार 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैढ़न इलाके में हुई चोरी की 10 बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
लाखों रूपए जब्त
वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 19 लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे मौजूद पचखोरा इलाके में विगत 17 जनवरी को अज्ञात चोरों के द्वारा सूने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई। घटना स्थल के आसपास व शहर के मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरु कर दिया। इसके बाद पुलिस को शुराग मिलने पर खूफिया तंत्र एवं तकनीकी सहयोग से पुलिस के हाथ आरोपियों की गिरेबान तक जा पहुंचे।
आरोपियों ने जुर्म कुबूला
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा चोरी की 10 बड़ी घटनाओं को अंजाम देना स्वीकारा गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए गहनों को भी बरामद किया। इसकी कीमत 19 लाख रूपए बताई जा रही है। इसमें 176 ग्राम सोने के जेवरात व सिक्के सहित तीन किलो चांदी घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार शामिल हैं। चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई को लेकर आम जनमानस सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ व फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही चोरी की घटना के खुलासे को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
(सिंगरौली से ओमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Singrauli Bartan Ghotala: बच्चों की थाली-चम्मच के नाम पर करोड़ों का घोटाला, 10-15 की चम्मच 810 रुपए में खरीदी
ये भी पढ़ें: Gaushala Destination Wedding: ग्वालियर में बनी गौशाला में पहली डेस्टिनेशन वेडिंग, बैलगाड़ी में हुई दुल्हन की विदाई