Singrauli Open Borewell: बोरवेल ने लील ली एक और मासूम की जिंदगी, CM मोहन यादव ने अधिकारियों के दिए ये सख्त निर्देश
Singrauli Open Borewell सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बोरवेल में गिरने से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बोरवेल में गिरने के बाद करीब 6 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। बोरवेल से बाहर निकालते ही बच्ची को एंबुलेंस से फौरन 40 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल बैढ़न ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत
बनगवां क्षान क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार को खेत में खेलने के दौरान बच्ची बोरवेल में जा गिरी। बच्ची के बोरवेल में गिरते ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता विधायक रामनिवास शाह समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, जिला प्रशासन ने NDRF, NCL की मदद से करीब 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बोरवेल से रात करीब 10:25 बजे बाहर निकाला था।
सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या शाह की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है। बच्चों…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 29, 2024
CM ने प्रशासन को दिए ये निर्देश
वहीं, इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या शाह की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है। बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बोरवेल के गड्ढों को खुला ना छोड़ें। आपकी सतर्कता ही बच्चों का जीवन बचा सकती है। जिला प्रशासन को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।"
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: ग्वालियर में महिला की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का अंदेशा!