Skill Development Session: भोपाल में संघ की शैक्षणिक संस्थाओं का स्किल डेवलप मेट सेशन, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल

Skill Development Session: भोपाल। RSS के प्रमुख मोहन भागवत कल 4 मार्च को भोपाल में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।
skill development session  भोपाल में संघ की शैक्षणिक संस्थाओं का स्किल डेवलप मेट सेशन  संघ प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल

Skill Development Session: भोपाल। RSS के प्रमुख मोहन भागवत कल 4 मार्च को भोपाल में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। भोपाल में 700 कार्यकर्ताओं के लिए होने जा रहा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रशिक्षण शिविर 3 से 8 मार्च तक भोपाल के शारदा विहार सरस्वती विद्या मंदिर में होगा। शैक्षणिक संस्था के पूरे देश से 700 से ज्यादा पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल होकर वर्ग का लाभ लेंगे।

लेटेस्ट टेक्निलॉजी से रुबरु कराया जाएगा

अभी तकनीक लगातार अपडेट हो रही है। विद्या भारती के विद्यालयों और पूर्णकालिक को अपडेट रखने प्रशिक्षण वर्ग बुलाया गया। ट्रेनिंग वर्ग हर पांच साल में होता है। कोरोना के चलते ये तीन साल बाद हो रहा है। विद्या भारती से संबंधित 22 हजार विद्यालय संचालित परोक्ष या अपरोक्ष रूप से संचालित होते हैं। इन विद्यालयों में शिक्षा, तकनीकी और मैनेजमेंट से संबंधित 700 से ज्यादा पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के लिए अभ्यास वर्ग रखा गया है, जिसमें इनको ट्रेनिंग दी जाएगी।

Skill Development Session

स्किल डेवलपमेंट की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी होगी

आचार्य को अपने क्षेत्रों में स्किलफुल बनाने के लिए अभ्यास वर्ग रखा गया है। भारत के सभी जिलों में एक अच्छा स्किल डेवलपमेंट सेंटर तैयार करने का लक्ष्य रखा जा रहा है। स्किलिंग बाय स्कूलिंग मतलब शिक्षा के साथ निपुणता भी होनी चाहिए। युवाओं को लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। AI और डीप टेक्नोलॉजी में शिक्षक गण दक्ष हों। 1 लाख 6 हजार आचार्यों को सशक्त करने के लिए ये अभ्यास वर्ग चलाए जा रहे हैं।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Tags :

.