Sonu Sood in Indore: इंदौर पहुंचे फिल्म अभिनेता सोनू सूद, बागेश्वर धाम पर कह दी यह बड़ी बात
Sonu Sood in Indore: इंदौर। फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज इंदौर पहुंचे। वह यहां पर अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह का प्रमोशन करने आए हुए हैं। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म को एक्शन से भरपूर बताया। साथ ही फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म मुख्यतः देश भर में जिस तरह से साइबर अपराध हो रहे हैं और लोगों के अकाउंट में से अचानक पैसे कट जाते हैं, उस थीम पर बनाई गई है।
फिल्म फतेह की सफलता के लिए लगाएंगे बाबा महाकाल से अर्जी
सोनू सूद ने कहा कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी और आज इसी के चलते में इंदौर आकर उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर अपनी फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के लिए अर्जी लगाऊंगा। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं।
#INDORE : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी पर ये क्या बोल गए अभिनेता सोनू सूद?
फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। इस दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को कट्टरपंथी ब्रविंदर परवाना द्वारा मिली धमकी पर सोनू सूद ने कहा, "इस धमकी… pic.twitter.com/FWy5oMpBAM
— MP First (@MPfirstofficial) December 2, 2024
बागेश्वर प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कही यह बात
उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही हमारे देश में कई अन्य धर्मों के लोग भी रहते हैं और सबको एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। इसी के साथ बागेश्वर धाम प्रमुख को सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर भी सवाल पूछा गया। इस सोनू ने कहा कि मुझे इस तरह की किसी धमकी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मैं निश्चित तौर पर इतना कहूंगा कि एक देश में रहने के बावजूद इस तरह से एक-दूसरे को धमकी नहीं देना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी सोनू सूद ने कहा कि निश्चित तौर पर देश में रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं को भी इस विषय को लेकर आवाज उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, बताई यह वजह