State Museum Bhopal: 'धूम' फिल्म देख चोर ने म्यूजियम से चुरा लिए 15 करोड़, दीवार फांदते हुए गिरा और हो गया घायल

State Museum Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें स्टेट म्यूजियम से 15 करोड रुपए की चोरी की गई है। हालांकि इस मामले में चोर जब चोरी करके भागते हुए...
state museum bhopal   धूम  फिल्म देख चोर ने म्यूजियम से चुरा लिए 15 करोड़  दीवार फांदते हुए गिरा और हो गया घायल

State Museum Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें स्टेट म्यूजियम से 15 करोड रुपए की चोरी की गई है। हालांकि इस मामले में चोर जब चोरी करके भागते हुए म्यूजियम (State Museum Bhopal) की दीवार पर चढ़ा तो वह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

State Museum Bhopal Chori

सल्तनत काल के चुराए गए सिक्के

अब तक मिली जानकारी के अनुसार चोर ने स्टेट म्यूजियम से करोड़ों रूपए के 100 कीमती सिक्के चोरी कर लिए। ये सिक्के गुप्त काल से सल्तनत काल के बीच के होने के कारण बेशकीमती हैं। हाई सिक्योरिटी से लैस म्यूजियम में चोर ने बड़ी ही सफाई से टिकिट लेकर चोरी को अंजाम दिया। चोर टिकट लेकर म्यूजियम घूमने गया था और करीब डेढ़ दिन तक म्यूजियम के अंदर ही रहा लेकिन वो भाग नहीं पाया।

दीवार फांदते हुए चोर हुआ घायल, फिर पुलिस ने पकड़ा

चोरी के बाद चोर दीवार फांदकर भागना चाहता था परन्तु जब वह दीवार फैन पर चढ़ा तो वह नीचे गिर गया। इससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गार्ड की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने चोर को म्यूजियम परिसर में ही पकड़ लिया। घटना के बाद होम गार्ड के जवानों ने म्यूजियम चारों तरफ से बंद कर दिया था जिसके चलते बदमाश बाहर नहीं निकल पाया। चोर के शरीर में अंदरूनी चोट होने की भी बात सामने आ रही हैं। पुलिस उसे स्ट्रेचर पर लेकर थाने पहुंची।

State Museum Bhopal Chori

टिकट लेकर म्यूजियम में घुसा था आरोपी

बताया जा रहा है कि चोरी करने के लिए चोर टिकिट लेकर स्टेट म्यूजियम में घुसा था। उसने वहां से रात में इन सिक्कों को चुरा तो लिया था, लेकिन वो भाग पाता, इससे पहले म्यूजियम (State Museum Bhopal) में तैनात गार्ड्स को चोरी की भनक लग गई। गार्ड्स ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर चोर का खेल खत्म हो गया।

State Museum Bhopal Chori

बिहार का रहने वाला है आरोपी विनोद यादव

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि स्टेट म्यूजियम में चोरी करने का आरोपी विनोद यादव बिहार का रहने वाला है। बॉलीवुड फिल्म धूम देखकर उसे एंटीक चीजें चोरी करने का आइडिया आया था। इसके बाद वह कई बार अपने बेटे को लेकर म्यूजियम घूमने आता था। जब उसे जानकारी मिली कि म्यूजियम के कैमरे खराब हैं तो उसमें इस चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर उससे अधिक जानकारी लेने के लिए पूछताछ शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Tags :

.