Student Murder Shivpuri: छात्र की पत्थर से पटक कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ स्कूटी सवार अज्ञात छात्र
Student Murder Shivpuri: शिवपुरी। जिले में एक 10वीं कक्षा के छात्र का मर्डर से सनसनी फैल गई। छात्र घायल अवस्था में आज सुबह बड़ौदी क्षेत्र में खेत किनारे मिला था। मोके पर मौजूद लोगों ने छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की हत्या सिर पर पत्थर पटक कर की गई। बता दें कि इस हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इसमें छात्र अन्य छात्र के साथ उसकी स्कूटी पर सवार होकर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।
परिजनों ने किया चक्का जाम
सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जब उन्हें छात्र की मौत का पता चला तो परिजनों ने घोड़ा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज किया। तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए। पुलिस द्वारा छात्र का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी
छात्र घायल अवस्था में बड़ौदी क्षेत्र के बड़े गांव के रास्ते खेत किनारे मिला था। बता दें कि छात्र के पास लहूलुहान एक पत्थर पड़ा हुआ मिला, जिसे छात्र मिलन के ऊपर पटका गया था। पुलिस को पड़ताल में अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी में आरोपी छात्र स्कूटी से जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया। आरोपी के साथ स्कूटी पर एक अन्य छात्र भी सवार दिखा है लेकिन छात्र ने कपड़े से अपना मुंह छिपा लिया, जिससे उसे कोई देख न ले। यह पूरा सीन कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: किचोल कांड पर जीतू पटवारी ने CM को सुनाई खरी-खरी, बोले- सोए हुए गृह मंत्री मोहन यादव को जागना होगा
ये भी पढ़ें: मानव तस्करी मामले में मिशनरी अस्पताल के संचालक के खिलाफ FIR खारिज, जानिए पूरा मामला