Student Protest Against Professor: प्रोफेसर ने छात्राओं को भेजे हाय स्वीट हार्ट, बेबी जैसे गंदे मैसेज, गंदी हरकतों से छात्राएं परेशान

Student Protest Against Professor: पन्ना। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज छत्रसाल में पढ़ने वालीं छात्राओं ने प्रोफेसर पर प्रताड़ित और गलत हरकतें करनी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पन्ना जिले की पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने...
student protest against professor  प्रोफेसर ने छात्राओं को भेजे हाय स्वीट हार्ट  बेबी जैसे गंदे मैसेज  गंदी हरकतों से छात्राएं परेशान

Student Protest Against Professor: पन्ना। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज छत्रसाल में पढ़ने वालीं छात्राओं ने प्रोफेसर पर प्रताड़ित और गलत हरकतें करनी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पन्ना जिले की पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक पन्ना, कलेक्ट्रेट एवं विधायक के पास पहुंचकर एक आवेदन देकर प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की मांग की। छात्राओं का कहना है कि प्रोफेसर उनके साथ आए दिन गंदी हरकतें करते हैं।

कई सालों से कर रहे परेशान

छात्राओं ने आवेदन के माध्यम से बताया कि विनय श्रीवास्तव आए दिन छात्राओं को अश्लील मैसेज एवं अश्लील वीडियो भेजते हैं। वे गलत कमेंट्स एवं अपने चैनल को सब्सक्राइब, अन्य टाइम टेबल, किताबों को लेकर लगातार कई सालों से परेशान कर रहे हैं। बार-बार आवेदन देकर प्राचार्य को सूचित कर कार्रवाई की मांग की लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही प्रोफेसर पर कोई एक्शन लिया गया। इससे प्रोफेसर के हौसले बढ़ गए हैं।

एसपी और कलेक्ट्रेट में जाकर लगाई गुहार

आज कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर मांग आवेदन दिया है। छात्राओं का कहना है कि प्रोफ़ेसर को कॉलेज की समस्याओं का शिकायती आवेदन दिया, जिसे उन्होंने फाड़कर फेंक दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस तरह की गंदी हरकतें करने वाला प्रोफेसर पर कॉलेज प्रशासन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया, यह बड़ी सोचने वाली बात है। देखना होगा कि अब प्रशासन इस मामले में आगे किस तरह से कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें:

MP Sarpanch News: पंचायत मंत्री ने नहीं सुनी सरपंचों की फरियाद तो सर्किट हाउस पर बैठ किया रामभजन

MP Gau Taskari: कोतवाली पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, कैरेट के नीचे छिपाई गई थी गायें, 2 गिरफ्तार

Tags :

.