Students Cleaned Toilets: क्या स्कूल बच्चियों को चाकलेट देकर टॉयलेट साफ कराते हैं शिक्षक?
Students Cleaned Toilets: बालाघाट। जिले के एक स्कूल में विद्यार्थियों से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है। शिक्षा के बजाय गुरूजी के द्वारा टायलेट की साफ-सफाई कराई जा रही है। यहां सीएम राइस स्कूल की कक्षा पहली से पांचवी में पढ़ाई कर रहीं मासूम छात्राओं से चॉकलेट देकर टॉयलेट साफ कराने का आरोप अभिभावकों ने शिक्षक व स्कूल प्रबंधन पर लगाया। इसकी लिखित शिकायत बीआरसी को भी की गई है और मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए क्योंकि हम बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं ना कि स्कूल के टायलेट का साफ कराने भेजते हैं।
बच्चों से साफ कराया टॉयलेट
जानकारी अनुसार, सीएम राइस स्कूल खैरलांजी में अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर विरोध जताया और बताया कि बच्चों ने घर में आकर गत शाम को बताया कि स्कूल में हमें टायलेट साफ करने व बाथरूम को साफ करने के लिए बोला जाता है। हमारे द्वारा साफ-सफाई की जाती है। यही नहीं अन्य स्कूल के काम भी कराये जाते हैं और बदले में हमें चॉकलेट दिए जाते हैं। इसके बाद स्कूल में अभिभावकगण 13 दिसम्बर को स्कूल पहुंचे और शिक्षकों पर नाराजगी जाहिर की। पेरेंट्स ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं और यहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों के हाथों से टॉयलेट साफ कराया जाता है।
कार्रवाई की मांग
अभिभावकों ने मामले को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरलांजी व सीएम राइस प्राचार्य खैरलांजी को लिखित आवेदन दिए और कार्रवाई की मांग की। स्कूली छात्राओं ने बताया कि सप्ताह में एक-दो बार बच्चों से ही स्कूल के टॉयलेट व बाथरूम की साफ-सफाई कराई जाती है। जब हमारे पिता व माता जी ने घर में पूछा तो बताया कि स्कूल में चॉकलेट देते हैं और टायलेट सफाई कराते हैं। मामले पर प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि हमारे यहां पर सफाईकर्मी कविता है। बच्चों ने कहा हैं कि कविता दीदी के द्वारा ही टॉयलेट सफाई करने को बोला है और टॉयलेट सफाई की। शिकायत के आधार पर सफाईकर्मी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: