Students Food Poisoning: गणतंत्र दिवस पर हलवा-पूरी खाने वाले लगभग 30 स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

Students Food Poisoning: खंडवा। जिले के ग्राम कसरावद में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिला। इसमें हलवा, पूरी और खीर परोसी गई।
students food poisoning  गणतंत्र दिवस पर हलवा पूरी खाने वाले लगभग 30 स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

Students Food Poisoning: खंडवा। जिले के ग्राम कसरावद में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिला। इसमें हलवा, पूरी और खीर परोसी गई। इसे खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की परेशानी शुरू हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में भर्ती करवाया गया।

फूड प्वॉजनिंग की शिकायत

अस्पताल पहुंचे स्कूली बच्चों में 25 प्राथमिक शाला और 5 बच्चे आगनवाड़ी के बताए जा रहे हैं। एक आंगनवाड़ी सहायिका भी फूड पॉइजनिंग की गिरफ्त में आई। जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन में खीर, पूरी और हलवा खाया था। इससे उन्हें फूड प्वॉइजनिंग का शिकार होना पड़ा। हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए, जिससे बच्चों को नीचे गैलरी में लिटाकर इलाज किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर का बयान आया है। उनके मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। कोई गंभीर समस्या नहीं है। बच्चों का इलाज किया जा रहा है। वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।

कैसे हुई लापरवाही?

सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई? जबकि, आज राष्ट्र के लिए एक अहम दिन है। गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर इस तरह की लापरवाही सामने आती है, तो इसका मतलब सीनियर और स्कूल प्रबंधन का रवैया लापरवाही और लचर रहा होगा। खाने की चीजों को सही से देखा नहीं गया था या फिर खराब खाने से यह सब नौबत आई। यह सब जांच का विषय है। आगे देखना होगा कि प्रशासन का इस मामले में क्या रुख होगा? फिलहाल, कुछ बच्चे सकुशल घर पहुंच गए हैं, वहीं कुछ का अभी ट्रीटमेंट चल रहा है।

(खंडवा से संदीप जोशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Republic Day 2025: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गूंजा जन-मन-गण, सीएम ने इंदौर में फहराया तिरंगा

Mobile Ban In Mahakal Mandir: रील बनाने पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में मोबाइल बैन, जानिए कब से नियम लागू?

Tags :

.