Shakti Sarathi Abhiyan: क्या है 'शक्ति सारथी अभियान' जिसमें बालिकाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण?

Shakti Sarathi Abhiyan: मंडला। जिले में बुधवार को जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल शक्ति सारथी अभियान का शुभारंभ हुआ।
shakti sarathi abhiyan  क्या है  शक्ति सारथी अभियान  जिसमें बालिकाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

Shakti Sarathi Abhiyan: मंडला। जिले में बुधवार को जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल शक्ति सारथी अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला योजना भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने अभियान का विधिवत शुभारंभ किया और योजना के तहत बालिकाओं के बने लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया। साथ ही सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और मंत्री संपतिया उइके ने शक्ति सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बालिकाएं बनेंगीं आत्मनिर्भर

मंत्री संपतिया उइके ने बताया कि जिला प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति सारथी प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में एक अभिनव पहल की। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। इससे वे भी मोटरकार चालन करने में सक्षम हो सकें और भविष्य में इसे अपने व्यवसाय के रूप में अपना सकें।

Shakti Sarathi Abhiyan

गाड़ी चलाने का मिलेगा प्रशिक्षण

शक्ति सारथी अभियान के तहत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को निःशुल्क मोटरकार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शक्ति सारथी प्रशिक्षण में केवल वाहन चलाने का प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि वाहन के रखरखाव के संबंध में और यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी जाएगी। इससे वे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बच सकेंगीं।

Shakti Sarathi Abhiyan

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Tags :

.