Govind Singh Rajpoot: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित कर जांच के दिए निर्देश
Govind Singh Rajpoot: भोपाल। मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मंत्री सागर की एक जमीन के मामले में विवादों में हैं। मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंत्री के खिलाफ SIT गठित किए जाने के निर्देश दिए। वे लंबे समय से जमीन विवादों में बने हुए हैं। सागर जिले के ओबीसी नेता मान सिंह पटेल के लापता होने की जांच में यह जांच कमेटी बनाई गई है।
मंत्री की सफाई सामने आई
इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट के एसआईटी गठन के आदेश का मैं स्वागत करता हूं। इस जांच में सच्चाई सबके सामने आएगी। राजनीति के चलते लगाए गए अनर्गल आरोप का पर्दाफाश होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मेरे विरुद्ध की गई साजिश का भी पर्दाफाश होगा। जो लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर गुमराह कर रहे हैं उनके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा और मानहानि का नोटिस भी दूंगा। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
राजनैतिक विरोधियों का षडयंत्र
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया कि आदेश में की गई टिप्पणी कोई पूर्वाग्रह वाली नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से किसी को भी नोटिस जारी नहीं किया गया। गोविंद सिंह राजपूत और सहयोगियों की जांच को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा जो छिपी हुई शंका है उसे संतोषजनक रूप से दूर किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: