35 साल की शिक्षिका ने की आत्महत्या, सायबर ठग की धमकी और पैसे ऐठने से थी परेशान
Teacher Committed Suicide: मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के साइबर धोखेबाजों की जाल में फंसकर महिला शिक्षिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले यह शिक्षिका डिजिटल अरेस्ट थी। घूरेहटा गांव की निवासी 35 वर्षीय रेशमा पांडे शिक्षिका थी। लेकिन कुछ दिन पूर्व डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी की शिकार हो गईं।
साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने रेशमा पांडे के नाम का पार्सल होने की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई। इस पार्सल में अनैतिक सामग्री होने का डर देकर F.I.R. दर्ज करने की धमकी दी। इसके बाद सायबर धोखेबाजों ने व्हाट्सएप के माध्यम से इंडियन आर्मी एवं पुलिस अधिकारियों की वर्दी के वीडियो भेजे।
रूपयों के लिए बनाते रहे दबाव
इंडियन आर्मी का खौफ दिखाकर इस धोखाधड़ी में पीड़ित रेशमा पांडे को फंसा लिया। रेशमा से साइबर धोखेबाज रूपए देने का लगातार दबाव बना रहे थे। रेशमा पांडे इस धोखाधड़ी को समझ नहीं पाई और उन्होंने 25,000 रूपए भेज दिए। धोखेबाजों ने रेशमा पांडे के बैंक खाते से जितनी भी राशि थी, ट्रांसफर करा ली। इतना ही नहीं, सायबर धोखेबाज लगातार रूपए देने का दबाव बना बना रहे थे। जब रुपए देने का इंतजाम पीड़िता के द्वारा नहीं हुआ तो रेशमा पांडे ने जहर खा लिया। संजय गांधी मेमोरियल चिकित्सालय रीवा में इलाज के दौरान शिक्षिका की मृत्यु हो गई।
डिजिटल अरेस्ट ने ले ली टीचर की जान
रेशमा पांडे पिछले कई दिनों से डिजिटल अरेस्ट थीं लेकिन परिजनों को इसकी कोई भी जानकारी नहीं लगी। रेशमा पांडे के देवर विनोद पांडे ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के समय रेशमा घर में अकेली थी। जिस कारण से वह किसी से किसी भी प्रकार की मदद नहीं ले पाईं। रेशमा पांडे ने सायबर धोखेबाजों को अपने खाते से पहले 25,000 रूपए दिए और इसके बाद सायबर धोखेबाज 50 हजार रूपयों की मांग करने लगे। सायबर धोखेबाज लगातार धमकी देते रहे कि पुलिस और आर्मी आ रही है। मोबाइल बंद कर लेने पर भी उन्हें पकड़ कर ले जाएगी। 50 हजार रुपए का जुर्माना होगा और 2 साल की जेल भी होगी।
लगातार दबाव के चलते उठाया गलत कदम
सायबर धोखेबाज बीते कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे। जब वीडियो कॉलिंग बंद कर दी तो फोन कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगे। रेशमा ने धोखेबाजों को इसके बाद भी 5500 रूपए भेजे और जहर खा लिया। रेशमा पांडे अस्पताल में जिस समय अपनी अंतिम सांसें ले रही थी। उस समय भी धोखेबाजों के फोन आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि रेशमा पांडे पर धोखेबाज पार्सल लेने का लगातार दबाव बना रहे थे और उन्होंने धमकी भी दी थी की चोरी का मुकदमा उन पर चलेगा। रेशमा ने पुलिस की मदद नहीं ली और धोखेबाजों के जाल में आकर जहर खा लिया। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल
Indore Crime News: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदा पति, यह है वजह