मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Teacher Suspended Bhind: भिंड कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 10 शिक्षकों को किया निलंबित, एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने के निर्देश

Teacher Suspended Bhind: भिंड। जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिनांक 5 मार्च को शा.मा.वि. सरसई परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 3.30 बजे कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा का अवलोकन किया गया।
10:48 PM Mar 06, 2025 IST | Pushpendra

Teacher Suspended Bhind: भिंड। जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिनांक 5 मार्च को शा.मा.वि. सरसई परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 3.30 बजे कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा का अवलोकन किया गया। इस दौरान कई तरह की अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर ने जबरदस्त एक्शन लिया।

दस टीचर हुए निलंबित

अवलोकन के दौरान परीक्षा समाप्ति समय से पूर्व परीक्षा समाप्त करने, परीक्षा केन्द्र पर शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष, परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक सहित कुल 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। साथ ही एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्ति हेतु बीईओ को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने इन शिक्षकों पर की कार्रवाई!

कलेक्टर श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष विनोद कुमार शाक्य मा. शि. शा.उमावि. लहरौली, परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक राजकुमार तिवारी मा.शि. शा.मा.वि. मधूपुरा, मा.शि. शा.मा.वि. गढ़ीसीता अरुण कुमार महेश्वरी, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. कर्नेलपुरा राजकुमार दिवाकर, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. भीकमपुरा रजनी दोहरे, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. कन्या लहरौली गोकुल प्रसाद, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. मुचाई का पुरा अमर सिंह,

प्रा.शि. शा.मा.वि. बीसलपुरा कल्पना राजावत, प्रा.शि. शा.मा.वि. लहरौली अंजू शर्मा, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. मडनई रविन्द्र सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक अतिथि शिक्षक शा.मा.वि. सरसई विश्वनाथ सिंह की सेवा समाप्त करने बीईओ को निर्देश दिए हैं।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Smart Police: अब डिजिटल तरीके से लाइव लोकेशन लेकर बदमाशों पर होगी कार्रवाई, जल्द मिलेंगे डिजिटल वायरलेस

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Tags :
Bhind CollectorBhind NewsCollector suspended 10 teachersLatest NewsSanjeev SrivastavaTeacher Suspended Bhindtoday newsTop NewsTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article