Ten Dacoits Arrested: रिटायर वेकोलि कर्मी के घर में घुसकर डकैती करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार लेकर घुसे थे डकैत

Ten Dacoits Arrested: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सारनी थाना क्षेत्र में शोभापुर निवासी रिटायर वेकोलि कर्मी के घर में घुसकर डकैती करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी थाना...
ten dacoits arrested  रिटायर वेकोलि कर्मी के घर में घुसकर डकैती करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार  धारदार हथियार लेकर घुसे थे डकैत

Ten Dacoits Arrested: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सारनी थाना क्षेत्र में शोभापुर निवासी रिटायर वेकोलि कर्मी के घर में घुसकर डकैती करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं। एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि 29 सितंबर की रात में वार्ड नंबर 31 गणेश चौक निवासी कुंवरलाल बुझाडे, घर में उनका बेटा मुकेश, पत्नी केशर बाई व नाती सो रहे थे। तभी डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया।

कुत्ते के भौंकने पर खोला दरवाजा

रात करीब 1:30 बजे घर के बाहर कुत्ते के भौंकने की आवाज आई तो मुकेश और उसके पिताजी जाग गए। उन्होंने दरवाजा खोला तो 5-6 अज्ञात व्यक्ति चेहरे पर गमछा बांधे हुए थे। चेहरे ढंके होने के चलते वे भी काफी घबरा गए और अचानक घर के अंदर आ गए। उनके पीछे 3-4 व्यक्ति भी घर में घुस गए। आरोपियों ने मुकेश की मां से कहा कि जो भी रूपए और जेवर (सोना-चांदी) हो सब हमें चुपचाप दे दो। मना करने पर आरोपियों ने उनके पास रखे हथियार से सभी को डराया और धमकाया।

हथियार के बल पर लूट को अंजाम

डर के कारण हाथों में पहने सोने के कंगन, सोने का मंगल सूत्र, सोने के कान के टॉप्स एवं चांदी की पायल उतारकर उनको दे दी। आरोपियों ने घर में और भी सामान चेक किया और घर से चले गए। सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति को रात के वक्त घर का दरवाजा कभी भी नहीं खोलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Tags :

.