The Dark Diary of West Bengal: वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहुंचे बागेश्वर धाम, लव जिहाद पर बनी फिल्म के लिए मांगा समर्थन
The Dark Diary of West Bengal: खजुराहो। उत्तरप्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह (वसीम रिजवी) ने लव जिहाद, मदरसा जिहाद और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर एक मूवी "द डार्क डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल" बनाई हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म (The Dark Diary of West Bengal) रिलीज होने के पहले ममता बनर्जी उन्हे डराने का काम कर रही हैं जिसके बाद वह बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंचे हैं।
कहा, हिंदुओं पर जुल्म कर रही हैं ममता बनर्जी
जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और टीएमसी के गुंडे हिंदुओं पर जुल्म की ज्यादती कर रहे हैं। वे कानून को अपने हाथ में लेकर नंगा नाच कर रहे हैं। यह किसी से छुपी हुई बात नही है और जब हमारी फिल्म रिलीज होने बोर्ड पर आई तो उन्होंने हमें नोटिस भेजा कि 18 अगस्त को मैं कलकत्ता पुलिस के सामने पेश होऊं। वे हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं ताकि फिल्म रिलीज न होने पाएं। क्योंकि वे जानती हैं कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो ममता की काली छाया में दबा सच सबके सामने आ जाएगा।
इस फिल्म को देखकर समझ में आएगा कि भारत किस तरीके के खतरे में फंस चुका हैं और उस खतरे में भारत को फंसाने वाली ममता बनर्जी हैं, क्योंकि वहीं से रोहिंग्या की फर्जी एंट्री करवाती हैं। वहीं से उनके फर्जी आधार कार्ड बनते हैं और फर्जी आधार कार्ड बनाकर वह पूरे देश में फेल रहे हैं।
जगतगुरु रामभद्राचार्यजी से भी फिल्म के लिए लिया आशीर्वाद
जितेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि 5 करोड़ की लागत से बनी हमारी फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। बागेश्वर धाम आने से पहले हम चित्रकूट गए थे, वहां हमने जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद लिया और उन्हें फिल्म दिखलाई और फिल्म के बारे में बताया तो उन्होंने फिल्म का समर्थन किया। इसके बाद हम बागेश्वर धाम आए और बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को फिल्म के बारे में बतलाया, महाराज जी ने भी फिल्म का समर्थन किया है।
बागेश्वर बाबा ने फिल्म के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि हिंदुओं को अब सच्चाई देखनी चाहिए। हमारी फिल्म ‘The Dark Diary of West Bengal’ हिंदू बेटियों पर किए गए भयानक अत्याचार और क्रूरता को उजागर करती है। फिल्म इतनी प्रभावी ढंग से बनाई गई है कि अगर हिंदू बेटियां इसे देखें तो हम पूरी तरह से कह सकते हैं कि ‘लव जिहाद’ का शब्द अब भारत में कोई महत्व नहीं रखेगा।
30 अगस्त को रिलीज होगी "द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल"
जितेन्द्र नारायण सिंह (वसीम रिज़वी) द्वारा निर्मित और सनोज मिश्रा द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म "द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल" 30 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म पहले से ही चर्चा का विषय बन गई है। अर्शिन मेहता और यजुर मारवाह की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में रामेंद्र चक्रवर्ती, गौरी शंकर, अवध अश्विनी और आशीष कुमार भी हैं। यह फिल्म पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक दंगों के संवेदनशील मुद्दे को बड़ी हिम्मत से उठाती है और यह महत्वपूर्ण सवाल उठाती हैः क्या यह कभी खत्म होगा?
यह भी पढ़ें: