Mobile Court Challan: मजिस्ट्रेट ने मोबाइल कोर्ट लगाकर मौके पर कटवाए अधिकारियों के चालान, नगर निगम सीएमओ हुईं नाराज

Mobile Court Challan: छतरपुर। जिले में आज मजिस्ट्रेट चेकिंग लगने से हड़कंप की स्थिति देखी गई। बता दें कि मजिस्ट्रेट चेकिंग में जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, आम जन सभी के ऊपर चालानी करवाई मोबाइल कोर्ट लगाकर की गई। चेकिंग लगने से छतरपुर...
mobile court challan  मजिस्ट्रेट ने मोबाइल कोर्ट लगाकर मौके पर कटवाए अधिकारियों के चालान  नगर निगम सीएमओ हुईं नाराज

Mobile Court Challan: छतरपुर। जिले में आज मजिस्ट्रेट चेकिंग लगने से हड़कंप की स्थिति देखी गई। बता दें कि मजिस्ट्रेट चेकिंग में जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, आम जन सभी के ऊपर चालानी करवाई मोबाइल कोर्ट लगाकर की गई। चेकिंग लगने से छतरपुर में वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया। बता दें कि चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों पर लगे हूटरों को हटाया गया और अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका छतरपुर सीएमओ माधुरी शर्मा पर 1000 रूपए का जुर्माना किया गया।

काटे गए अधिकारियों के चालान

घुवारा नगर परिषद की चार पहिया वाहन पर 10,000 रूपए का जुर्माना किया गया और जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी पर 13,500 का जुर्माना। जिला परियोजना अधिकारी के ऊपर 10,000 रूपए का जुर्माना मोबाइल कोर्ट के द्वारा लगाया गया। बता दें कि मजिस्ट्रेट चेकिंग आज सुबह से ही लगा दी गई थी और पहले यह मजिस्ट्रेट चेकिंग ललौनी तिराहे, सागर रोड, आकाशवाणी तिराहा पर लगाई गई। प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट अरविंद सिंह गुर्जर के द्वारा यह मजिस्ट्रेट चेकिंग लगवाई गई और उन्होंने स्वयं मौके पर खड़े होकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ऊपर जुर्माने की कार्रवाई की।

सीएमओ हो गई नाराज

वहीं, चालानी कार्रवाई के दौरान नगर पालिका सीएमओ की गाड़ी रोकने पर वह नाराज हो गईं। नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि अगर चालान होता है तो फिर इसका जवाब भी दिया जाएगा। बोली मेरी गाड़ी में हूटर नहीं लगे हुए हैं, केवल सर्चिंग लाइट लगी हुई है। वीवीआईपी कल्चर दिखाने के लिए अक्सर चार पहिया वाहन पर हूटर और नेम प्लेट लगाए जाते हैं। चालानी कार्रवाई में यातायात पुलिस संबंधित थाना पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: Flood in Nepal: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में फंसा जबलपुर का परिवार, पीएम मोदी और एमपी सरकार से मांगी मदद

यह भी पढ़ें: Heart Attack Symptoms : हार्ट अटैक आने पर सीना ही नहीं बल्कि शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, जानिए कैसे होता है हार्ट अटैक का दर्द

Tags :

.