Teacher Farewell: शिक्षक की विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोया पूरा गांव, ग्रामीणों का स्नेह देख टीचर की आंखों से भी छलके आंसू
Teacher Farewell: शिवपुरी। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन हर व्यक्ति भावुक हो गया। शिवपुरी के बक्सपुर गांव में एक अध्यापक का ट्रांसफर होने से यहां के बच्चे, बूढ़े सभी फफक-फफक कर रो पड़े। यहां तक कि माहौल इतना भावुक वाला हो गया कि जिसने भी यहां के वीडियो को देखा उसकी भी आंखें नम हो गईं।
शिक्षक की विदाई पर रो पड़ा पूरा गांव
दरअसल, मामला शिवपुरी के बदरवास विकासखंड के बक्सपुर गांव का है। यहां पर शिक्षक गोविंद अवस्थी 23 सालों से बच्चों को पढ़ा रहे थे। वे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहे थे, जो वीडियो में भी आप साफ देख सकते हैं। 23 साल बाद टीचर का प्रमोशन हुआ और उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया।
इसलिए शिक्षक का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें गांव के लोगों ने उनका सम्मान किया तो सभी लोग बिलख-बिलख कर रोने लगे। बच्चों की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी और वे फूट-फूट कर रोए जा रहे थे। उनके साथ टीचर गोविंद अवस्थी भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और उनकी आंखें भी नम हो गईं।
ग्रामीणों की आंखों से बहे आंसू
इस विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें शिक्षक के साथ उन्हें विदाई देने आए पुरुष, महिलाएं, स्टूडेंट्स, बुजुर्ग सभी की आंखों में आंसू दिखाई दिए। शिक्षक भी उनके इस अपार प्रेम से अभिभूत हो गए और खुद को रोक नहीं पाए। यह सीन देखकर ऐसा लग रहा था मानों कि किसी मूवी की कोई क्लिप चल रही हो लेकिन यह एक शिक्षक और उनके छात्रों का एक-दूसरे के प्रति प्रेम है, जो इस वीडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। समस्त ग्रामवासियों ने शिक्षक की विदाई समारोह में फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों से विदाई दी। ऐसे गुरु एवं शिष्य की कहानी समाज को एक नई प्रेरणा देती है।
यह भी पढ़ें: