Municipal Council Meeting: नगर निगम की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर मचा बवाल, बात झूमा-झपटी तक आई
Municipal Council Meeting: बुरहानपुर। जिले के इंदिरा कॉलोनी स्थित श्री गोविंदजीवाला आडोटोरियम में बुधवार को नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शुरुआती दौर से ही हंगामे की भेट चढ़ गई। बैठक शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। फिलहाल, बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।
बात-बात में हुआ विवाद
दरअसल, नगर निगम परिषद की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी पार्दषों के बीच जमकर बवाल हो गया। कांग्रेस के एक पार्षद इस्माइल अंसारी ने महापौर माधुरी अतुल पटेल को डरपोक कह दिया। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। भाजपा पार्षदों ने इस्माइल अंसारी को महापौर से माफ़ी मांगने को कहा लेकिन इस्माइल अंसारी अपने जिद पर अड़े रहे। गौरतलब है कि दोनों ही दलों के पार्षद अध्यक्ष अनीता यादव की आसंदी के सामने पहुंच गए और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। मामला इतना गरमा गया कि पार्षदों में झूमा झपटी होने लगी। लड़ाई की कंडीशन देख मीटिंग को स्थगित किया गया।
बैठक हुई स्थगित
बता दें कि विवाद काफी ज्यादा गहरा गया, जिससे बात झूमा झटकी तक पहुंच गई। इसी बीच निगम अध्यक्ष अनीता यादव ने परिषद की बैठक 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बैठक के तय समय से करीब 2 घंटे बाद भी निर्धारित एजेंडे पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी है। हंगामा के दौरान सदन में महापौर हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। बता दें कि शहर के कई मुद्दों को लेकर इस बैठक में बातचीत की गई। इसी के कारण कुछ पार्षदों में कहासुनी देखने को मिली। नगर निगम परिषद सम्मेलन में उठा शहर की गड्ढों का मुद्दा गरमाया। कांग्रेस पार्षदों ने महापौर माधुरी अतुल पटेल पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं महापौर के बाजू में विधायक प्रतिनिधि को बैठाया गया।
शहर में विकास का मुद्दा गरमाया
विधायक प्रतिनिधि पर बार-बार महापौर को डिस्टर्ब करने का भी आरोप लगाया गया। विपक्ष ने महापौर माधुरी अतुल पटेल पर जल आवर्धन योजना में अधूरे काम, अमृत योजना में लेटलतीफी को लेकर भी जमकर हमला बोला है। विपक्षी नेताओं ने कहा शहर में सड़कों पर गड्ढे हुए है या नही पहले ये बताएं, क्या यही शहर का विकास हुआ है? केंद्र सरकार की योजना गिनाने पर महापौर पर विपक्षी दल के नेता भड़क गए। उन्होंने कहा स्थानीय मुद्दों को छोड़कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस पार्षदों ने कहा महापौर माधुरी अतुल पटेल शहर के विकास पर बात करें। परिषद की बैठक में महापौर के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
यह भी पढ़ें:
Betul Crime News: जंगल में लकड़ी लेने गई वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या