Three Cattle Death: तीन मवेशियों की मौत के बाद दर्ज हुई FIR, तीन कर्मचारी सस्पेंड
Three Cattle Death: सीधी। जिले में आवारा मवेशियों की वजह से आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित स्थान में करने के लिए नगर पालिका के अंतर्गत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उनका काम आवारा मवेशियों को नगर से और सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखकर उनकी देखभाल करना था। लेकिन नगर पालिका सीढ़ी के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से तीन मवेशियों ने भूख और प्यास की वजह से दम तोड़ दिया।
गौ रक्षा दल ने किया प्रदर्शन
इसके बाद आज मंगलवार के दिन गौ रक्षा दल को इस बात की जानकारी लगी। जानकारी लगते ही उन्होंने कोतवाली थाने में पहुंचकर आवेदन दिया और नगर पालिका के बाहर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं नगर पालिका परिसर के बाहर नारेबाजी की गई और तत्काल कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग की गई। इसके बाद सीएमओ मिनी अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर आवेदन दिया था। यहां जांच के उपरांत हमने तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही विवेचना का कार्य भी पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएमओ मिनी अग्रवाल ने इस पूरे घटनाक्रम में तीन जिम्मेदार कर्मचारी मंगलेश्वर सिंह, अरुण सिंह और जेपी पटवा को सस्पेंड कर दिया।