Tikamgarh Rape Case: नाबालिग के साथ गैंगरेप कर बनाया वीडियो, किया ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
Tikamgarh Rape Case: टीकमगढ़। जिले के लिधौरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में चार लोगों ने एक 16-वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा किले के अंदर बने मन्दिर में दर्शन करने गई थी। वहां पहले से प्लानिंग करके बैठे गांव के चार वहशी दरिंदो ने उस लड़की को अपना शिकार बना डाला।
गैंगरेप का वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
आरोपियों ने लड़की के साथ बारी-बारी से गैंगरेप (Tikamgarh Rape Case) किया और इसका वीडियो भी बना लिया। लड़की अपने आप को बचाने के लिए चिल्लाती रही परन्तु उसकी आवाज किसी को नहीं सुनाई देने के कारण वह बच नहीं पाई और वहशी दरिंदे उसका जिस्म नोचते रहे। दिल को झकझोर कर देने इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गैंगरेप का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस लड़की को ब्लैकमेल कर यौन शोषण कर रहे थे।
पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की
चारों आरोपियों ने काफी दिनों तक डरा-धमका कर लड़की को ब्लैकमेल किया। जब ब्लैकमेलिंग हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परिजन उसे साथ लेकर लिधौरा पुलिस थाने पहुंचे। वहां थाना प्रभारी ने घटना को हल्के में लिया ओर दो दिन तक पीड़िता को न्याय नही मिला। वह परिजनों के साथ थाने के चक्कर काटती रही। बाद में समाजसेवियों ने जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया तब जाकर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
चार में से 3 आरोपी हैं नाबालिग
बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों बालिग नहीं हैं। वही इस घटना को लेकर टीकमगढ़ एसपी रोहित केसवानी ने बताया कि इस घटना में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसमें 3 नाबालिग हैं। नाबालिग आरोपियों को बाल अभिरक्षा में भेजा गया है और बालिग आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इसमें यदि और भी आरोपी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस
Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान