Today Indore News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 128 युवाओं से धोखाधड़ी, पढ़ें इंदौर की तीन बड़ी खबरें
Today Indore News: इंदौर। क्राइम ब्रांच ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अनिल रसेनिया है, जो बेरोजगार युवाओं से पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आरोपी के पांच बैंक खातों की जानकारी मिली, जिनमें से दो खातों में एक करोड़ 70 लाख रूपए का लेनदेन हुआ था। आरोपी ने 128 बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की। युवाओं को एक होटल में फर्जी ट्रेनिंग दी जाती थी। आरोपी के खिलाफ खरगोन जिले में एक हत्या का मामला भी पूर्व में दर्ज है। क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पार्षद विवाद पर पुलिस कर रही कार्रवाई
इंदौर में बीते शनिवार जूनी थाना क्षेत्र में पार्षद के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है। पूर्व में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल 27 आरोपियों की पहचान कर ली है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद जिस तरह से जीतू यादव को पार्टी से निकाला गया, उसको लेकर कमलेश कालरा ने पार्टी को धन्यवाद दिया। कमलेश ने कहा कि मैं पुलिस से यह भी मांग करता हूं कि जीतू यादव के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए।
इंदौर दौरे पर सीएम
मुख्यमंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री मोहन यादव एक दिनी कार्यक्रम के तहत आज इंदौर पहुंचे। बता दें कि वे इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और आज रात ही इंदौर से रवाना हो जाएंगे। इसके पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक लाख हेक्टेयर परियोजना को लेकर सरकार के द्वारा अभियान की शुरुआत कर दी गई है। कई तरह के विकास कार्य आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। साथ ही 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती को लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ ही देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही मध्य प्रदेश में इस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजन करने की बात भी मुख्यमंत्री ने की।
16 जनवरी को शहडोल में होने वाले इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह आयोजन मध्य प्रदेश के विकास को लेकर मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के साथ ही देश के कई उद्योगपति भाग लेने के लिए आएंगे। साथ ही इस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में उद्योग लगाने से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। 24 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भी उन्होंने पूरी जानकारी दी। इसमें भाग लेने के लिए संभव है कि प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं। वहीं, मध्य प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए ही इन समिट का आयोजन किया जा रहा है और प्रत्येक सेक्टर में काम मिले इस तरह की योजना प्रदेश सरकार ने बनाई है।
यह भी पढ़ें: