Budhni By Elecion: कांग्रेस बुधनी की जनता को बहलाने आ रही है, बीजेपी ने बहाई विकास की गंगा - शिवराज सिंह चौहान

Budhni By Elecion: बुधनी उप-चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सीएम मोहन यादव ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया।
budhni by elecion  कांग्रेस बुधनी की जनता को बहलाने आ रही है  बीजेपी ने बहाई विकास की गंगा   शिवराज सिंह चौहान

Budhni By Elecion: सीहोर। जिले की बुधनी उप-चुनाव में नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। बीजेपी हो या कांग्रेस सभी अपने-अपने दांव-पेंच लगाने में जुटे हुए हैं और जनता को अपने पाले में लाने का जोर लगाया जा रहा है। इसी कढ़ी में बुधनी उप-चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व संसद रमाकांत भार्गव के लिए प्रचार करने सीएम मोहन यादव पहुंचे।

सीएम मोहन यादव ने लगाया जोर

एक तरफ बीजेपी के रमाकांत भार्गव चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल को उमीदवार बना कर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इसीलिए 2005 से बुधनी विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में चुनाव एक अलग मोड़ पर है। बुधनी उप-चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने अपने सारे विधायक, मंत्री, सांसद मैदान में उतार दिए। इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने बुधनी के सातरना एवं लाडकुई चुनावी जन सभा को संबोधित किया। सीएम ने लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की।

शिवराज मामा ने गिनाए बीजेपी के काम

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधनी में किए गए कामों को जनता को गिनाया। बुधनी के लोगों से भाजपा उम्मीदवार को वोट करने के लिए संकल्पित किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जो कांग्रेस के सांसद-विधायक बुधनी में प्रचार करने आ रहे हैं, वो अपने विधानसभा क्षेत्र में तो चुनाव जीत नहीं सके और बुधनी की जनता को बहलाने-बहकाने आ रहे हैं। भाजपा की सरकार के पहले बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थी, स्कूल-अस्पताल नहीं थे। भाजपा की सरकार ने बुधनी में विकास की गंगा बहाई। फिलहाल, देखना होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur High Court News: हाईवे निर्माण में करोड़ों की इमारती लकड़ी के पेड़ काटे, भरपाई के लिए कहां लगाए पौधे, HC ने केंद्र-राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह को नहीं मिला 'उड़नखटोला'!, बुधनी में कार से पहुंचे, कांग्रेस ने बताया बीजेपी की 'अंदरूनी गुटबाजी'

Tags :

.