Train Accident News: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, कई टुकड़ों में मिला शव
Train Accident News: गुना। जिले के कैंट थाना क्षेत्र के बेहटाघाट निवासी धर्मेंद्र (32) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। धर्मेंद्र खेत में पानी देने के लिए गया था लेकिन अचानक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो हड़कंप मच गया।
युवक की ट्रेन से कटकर मौत
धर्मेंद्र पिछले डेढ़-दो महीने से संजू रघुवंशी के यहां हरवाही का काम करता था। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर उनका शव कई टुकड़ों में बिखरा मिला। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र रोज की तरह खेत में पानी देने गया था। घटना कैसे हुई, यह किसी को नहीं पता।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की वजह जानने के लिए छानबीन शुरू कर दी।परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि धर्मेंद्र रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे?
यह भी पढ़ें:
चीन के बाद भारत में भी मिले HMPV वायरस के दो मरीज, जानिए इसके लक्षण और बचाव उपायों के बारे में