Tushar Kapoor Ujjain: बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे अभिनेता तुषार कपूर, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
Tushar Kapoor Ujjain: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर दरबार में आज शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद मांगा। इसके बाद अभिनेता तुषार कपूर नंदी हाल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाते हुए नजर आए। आपको बता दें कि तुषार कपूर आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। इसी के चलते सबसे पहले उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिर वह कार्यक्रम में शामिल हुए।
पहली बार यहां आया हूं
एक्टर तुषार कपूर ने कहा कि उन्हें उज्जैन आने का मौका पहली बार मिला है। उन्होंने कहा कि जय श्री महाकाल बाबा के दर्शन के लिए आया हूं। मैं पहली बार उज्जैन आया हूं। बाबा महाकाल से यही इच्छा है कि शांति, देश की प्रगति और सब की खुशहाली के बारे में बाबा से प्रार्थना की है। मैं अपने आप को भाग्यशाली मान रहा हूं, जो मुझे इतनी विशाल और शक्तिशाली जगह पर आने का मौका मिला।
करियर की शुरुआत
बता दें कि अभिनेता तुषार कपूर ने साल 2001 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता तुषार कपूर ने सन 2001 में आई फिल्म' मुझे कुछ कहना है' से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आई थीं। उनकी इस फिल्म के बाद कई फ़िल्में सुपरहिट हुईं। तुषार कपूर ही नहीं बल्कि कई बड़ी हस्तियां बाबा के दरबार में माथा टेकने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:
Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते व्यक्ति का काटा हेलमेट न लगाने का चालान