Ujjain Local News: उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 130 युवक-युवती गिरफ्तार, 350 मोबाइल-कंप्यूटर जब्त

उज्जैन पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को चार एडवाइजरी कम्पनियों के आफिस पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने 130 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है।
ujjain local news  उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई  130 युवक युवती गिरफ्तार  350 मोबाइल कंप्यूटर जब्त

Ujjain Local News: उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को चार एडवाइजरी कम्पनियों के आफिस पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने 130 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है। इने साथ ही कम्पनी के दो मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऑफिस से पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल और कंप्यूटर भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इन कंपनियों द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े की शिकायतों को देखते हुए की गई हैं।

130 युवक, युवती हिरासत में

पुलिस को शिकायत मिली थी कि इन कम्पनियों द्वारा डीमेट खाता खुलवा कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने इन कंपनियों पर छापे मारे। छापे में तलाशी के दौरान चारों ऑफिस से करीब 200 मोबाइल, 150 कम्प्यूटर और लोगों के पर्सनल डाटा सहित अन्य कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मामले में अधिक पूछताछ के लिए यहां काम करने वाले 130 युवक और युवतियों को भी हिरासत में लिया है। उनके साथ ही कम्पनी चलाने वाले दो मालिकों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Ujjain Local News inHindi

मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एडवाइजरी कम्पनियां बिना लाइसेंस चल रही थी और लोगों को पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह देकर उनके साथ फर्जीवाड़ा कर रही है। पुलिस अभी इस मामले में विस्तृत जांच में लगी हुई है। यदि इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की भी संलिप्तता पाई गई तो पुलिस अधीक्षक ने उन पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:

Indore Bank Fraud Case: बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों के खाते से की ऑनलाइन शॉपिंग, 3 गिरफ्तार

UPI Frauds: पुलिस ने व्यापारियों के अकाउंट किए होल्ड तो दुखी व्यापारियों ने ऑनलाइन पेमेंट को कहा ‘ना’

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Tags :

.