Ujjain News: 3 युवकों ने पिया जहर, 2 की मौत, तीसरे का इलाज जारी, पढ़े पूरी खबर
Ujjain News: उज्जैन। शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तीन युवकों ने कीटनाशक पी लिया। इनमें से दो युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
आत्महत्या से पहले का वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। वीडियो पर फिल्मी गाना भी डाला गया है, जिसके कैप्शन में लिखा ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप..।’ जिसमें वो शराब में कीटनाशक मिलाते नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना चमनगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आपको बता दें कि उज्जैन के उन्हेंल के एक ही परिवार के तीनों युवक बताए जा रहे हैं। दो युवको की मोत हो गई जबकि तीसरे की हालत खराब है। मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढू थे। जबकि, तीसरा साला लगता था। तीनो युवकों का नाम अरुण सूर्यवंशी, रामप्रसाद ,तीसरा युवक बंटी है।
पहले शराब पी फिर जहर
तीनों युवकों ने चिमनगंज थाना क्षेत्र में ब्रिज के नीचे पहले तो शराब पी। उसके बाद वीडियो बनाते हुए शराब के गिलास में जहर मिलाया। तीनों ने एक साथ ही जहर पी लिया। मामला प्रेम प्रसंग का से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पहले से शादीशुदा अरुण सूर्यवंशी करीब तीन माह पहले शहर के पंवासा थाना इलाके की एक नाबालिग लड़की को लेकर भी भाग गया था। जिसके बाद पकड़े जाने प उसे जेल पहुंचा दिया गया था।
कुछ दिनों में जेल से छूटते ही वो काम करने गुजरात चला गया था। इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन निवासी उसके भाई बंटी के यहां रहने आ गई थी। बताया जा रहा है कि नाबालिग को लेकर भागने के बाद से ही पत्नी उज्जैन में रह रही थी और वो आगे भी उज्जैन में ही रहना चाहती थी। शनिवार को अरुण के केस की तारीख थी। इसके लिए ही वो एक दिन पहले उज्जैन आया और दोनों साड़ू भाईयों के साथ साले ने मिलकर शराब में जहर मिलाकर पी लिया।
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Ujjain Farmer News: एक रुपया कर्जा नहीं लिया फिर भी दे दिया दो लाख का नोटिस
Best Farmer Award: जैविक खेती से बदली किस्मत, कृषक मोहन सिंह सिलावट को मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार