धर्मनगरी उज्जैन में दुष्कर्म पर सियासत, जीतू पटवारी के आरोप पर ये क्या बोल गए BJP प्रदेश अध्यक्ष?
Ujjain Rape Case Politics भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म मामले में सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोप पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma on Jitu Patwari) ने पलटवार किया है। क्या है पूरा मामला और जीतू पटवारी ने ऐसा क्या कहा कि वीडी शर्मा ने कहा कि कानून अपने हिसाब से चलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं।
कानून कांग्रेस और जीतू पटवारी के हिसाब से नहीं चलेगी- वीडी शर्मा
उज्जैन में दिनदहाड़े सड़क पर महिला से दुष्कर्म मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सवाल का जवाब देते हुए जमकर हमला (VD Sharma on PCC Chief Jitu Patwari) बोला है। वीडी शर्मा ने कहा है, "विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं हैं। अगर कहीं भी, किसी ने भी प्रकार की गलत हरकत की है तो वो ये सोच ले, ये बीजेपी की सरकार है। दोषी नहीं बख्शे जाएंगे। यह कांग्रेस की सरकार नहीं है। जीतू पटवारी मध्य प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कानून अपने हिसाब से चलेगी, न कि जीतू पटवारी और कांग्रेस के हिसाब से।"
जीतू पटवारी ने क्या कहा था?
बता दें कि उज्जैन में शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा है, " धर्मनगरी #उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका #Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है! #मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं। ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए! यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं।"
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने लिखा है, "दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है! अब गृह मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं, प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री से सवाल है! शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो! बेशर्मी से भरी इस निर्लज्ज व्यवस्था के खून में आखिर उबाल कब आएगा?"
ये भी पढ़ें: धर्मनगरी उज्जैन में हैवानियत, शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म, लोग बनाते रहे वीडियो
ये भी पढ़ें: Indore Subedar suicide: इंदौर में हरतालिका तीज के दिन महिला सूबेदार ने की खुदकुशी, 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान