Uma Bharati Village Liquor Ban: उमा भारती के गांव में नहीं बिकेगी शराब, बेचने वाले पर 21,000 और पीने वाले पर 11,000 का जुर्माना
Uma Bharati Village Liquor Ban: भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार शराबबंदी की मांग कर अपनी ही पार्टी को घेरने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गांव में एक बड़ा फैसला लिया गया। गांव में अब शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया। अब गांव में ना तो शराब बिकेगी और ना ही खरीदी जाएगी। पीने वाले पर 11 हजार रूपए का जुर्माना तो बेचने वाले से 21 हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा जो भी व्यक्ति शराब से संबंधित सूचना देगा उसे 5100 का पुरस्कार दिया जाएगा।
उमा भारती के गांव में शराब पर फैसला
दरअसल, उमा भारती के गांव डूंडा में शराबबंदी को लेकर एक फैसला लिया गया है। यह फैसला मंदिर में हुई एक बैठक में लिया गया जिसके तहत ग्राम में शराब बेचने वाले पर 21000 रुपए पीने वाले पर 11000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि से ग्राम में धार्मिक स्थल का विकास होगा। वहीं शराब बेचने और बनाने की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5100 का नगद इनाम भी दिया जाएगा।
अखिल भारतीय लोधी समाज ने लिया फैसला
यह फैसला अखिल भारतीय लोधी समाज ने लिया है और यह समाज लंबे समय से प्रदेश में शराब मुक्ति के लिए अभियान भी चला रहा है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी लोधी समाज से ही आती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस फैसले से महिलाएं बेहद खुश हैं। बता दें कि डूंडा गांव टीकमगढ़ जनपद क्षेत्र का हिस्सा है। शराब की वजह से गांवों की आवो हवा खराब हो रही है। आए दिन परिवारों में झगड़े हो रहे हैं। इससे कई परिवार खत्म हो गए। इसलिए इस तरह का फैसला गांव में लिया गया।
यह भी पढ़ें: