Silver Medal In Judo Competition: आगर की छात्रा ने जूडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जीता सिल्वर मेडल

Silver Medal In Judo Competition: आगर मालवा की उमा विश्वकर्मा ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
silver medal in judo competition  आगर की छात्रा ने जूडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जीता सिल्वर मेडल

Silver Medal In Judo Competition: आगर मालवा। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत जूडो प्रतियोगिता (Silver Medal In Judo Competition) का आयोजन किया गया। यह कॉम्प्टिशन लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल (LNCT BHOPAL) में किया गया। इसमें शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से मैकेनिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा उमा विश्वकर्मा ने भाग लिया और मेडल जीता।

सिल्वर मेडल किया अपने नाम

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से संस्था प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 52 किलोग्राम फीमेल कैटेगरी जूडो प्रतियोगिता में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा उमा विश्वकर्मा ने लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल किया। पूर्व में भी नोडल लेवल पर उमा विश्वकर्मा के द्वारा गोल्ड मेडल (Silver Medal In Judo Competition) हासिल किया गया था। उमा विश्वकर्मा के पिता संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि उमा एक नेशनल लेवल की खिलाड़ी है। उसने पहले भी कई मेडल अपने नाम किए।

Silver Medal In Judo Competition

जिले का नाम किया रोशन

उनके पिता ने बताया कि बेटी उमा ने पूर्व में भी चंडीगढ़ तथा जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक तथा कांस्य पदक हासिल किया था। वह आगे भी इसी तरह से अपने गांव सावन और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा का नाम रोशन करेगी। लोगों ने उमा के मेडल जीतने पर उसे खूब बधाइयां दीं। पिता ने भी अपनी बेटी पर गर्व करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

MP HC Aadhaar card: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड उम्र को नहीं करता प्रमाणित, यह केवल व्यक्ति की पहचान का प्रमाण

Tags :

.