Umang Singhar: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, एमपी में सरकार कर रही है लोकतंत्र की हत्या
Umang Singhar Controversy: ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने होने वाले बजट सत्र पर कहा कि सरकार विधानसभा में सत्र चलाना नहीं चाहती। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि इस बार केवल नौ दिन का बजट सत्र है। पहले बजट सत्र एक से डेढ़ महीने चलता था लेकिन अब 9 दिन का कर दिया गया है। हमने इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि अगर आप विकास कर रहे हैं तो फिर क्यों विपक्ष के सवालों से बचते हैं। सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। चुने हुए जनप्रतिनिधि सदन में अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा चाहते हैं लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार चर्चा करना ही नहीं चाहती है। मैं समझता हूं कि लोकतंत्र की हत्या करके मध्य प्रदेश में केंद्र शासित प्रदेश चल रहा है, अगर यही स्थिति है तो मध्य प्रदेश के भीतर केंद्र शासित प्रदेश का प्रस्ताव आगे भेज देना चाहिए।
प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर बोले सिंघार
उमंग सिंघार (Umang Singhar Statement) ने डॉ. मोहन कैबिनेट के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता की शिकायतों को सरकार से भीख मांगना बताने के बयान पर कहा कि प्रहलाद पटेल ने किस परिपेक्ष्य में यह बयान दिया है, यह मुझे नहीं पता है लेकिन निश्चित तौर पर जब कोई जनप्रतिनिधि आता है तो उसके पास कार्यकर्ता और आम लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। अगर उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है, तब भी आपके पास आते हैं। आपके कलेक्टर, आपका प्रशासन अगर ठीक काम कर रहा होता है तो उन्हें नहीं आना पड़ता है। इसलिए मैं समझता हूं कि निश्चित तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
#Gwalior : 'सरकार से भीख मांगने की आदत...' वाले बयान पर घिरे मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस ने CM से की ये मांग
ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट सत्र को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान पर… pic.twitter.com/5NHD9KygXJ— MP First (@MPfirstofficial) March 3, 2025
भाजपा के घोषणा पत्र और सौरभ शर्मा पर लाएंगे ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार पर तंज कसते हुए सिंघार ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव बोलते हैं, हमारा घोषणा पत्र रामायण ओर गीता की तरह है, सवा साल में उसके पन्ने नही खोल पाएं हैं, प्रदेश बीमारू राज्य होने जा रहा है, 9वें नंबर पर आ गया है, सौरभ शर्मा जैसी छोटी मछलियों को पकड़ लिया लेकिन बड़े मगरमच्छ अभी बाहर हैं। हम इन सभी मुद्दों पर विधानसभा में ध्यान आकर्षण लाएंगे।
प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सीएम को दी सलाह
ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि ग्वालियर-चंबल ही नहीं, पूरे प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सीएम खुद गृह विभाग संभाल रहे हैं तो उन्हें इस और ध्यान देना चाहिए। मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटना पर उमंग सिंघार बोले कि पूरे मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। शिवपुरी के बाद टीकमगढ़ में हुई है। जो एसपी काम नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें वापस बुलाना चाहिए।
रेत माफिया को लेकर भी सरकार पर लगाए बड़े आरोप
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत माफिया लगातार सक्रिय है। मुख्यमंत्री चाहे तो एक घंटे के अंदर प्रदेश में रेत माफिया पर अंकुश लग सकता है और अगर नहीं चाहते तो नहीं हो पाएगा। मुरैना में सीएम द्वारा घड़ियाल छोड़े गए तो क्या घड़ियाल छोड़ने से रेत माफिया पर अंकुश लग गया, क्या माइनिंग विभाग का भ्रष्टाचार रुक गया, क्या ऊपर मंत्रियों तक पहुंचने वाला भ्रष्टाचार रुक गया। सिंघार ने कहा कि मुझे लगता है, जब तक भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक रेत माफिया पर अंकुश नहीं लग पाएगा।
किसानों को फ्री बिजली दिए जाने की मांग की
किसानों को सस्ती बिजली दिए जाने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसान को मुफ्त में बिजली दो। बीजेपी कहती है, किसानों की आय दोगुनी करनी है इसलिए रियायत देने से कुछ नही होगा, उन्हें मुफ्त में बिजली देनी चाहिए। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन को लेकर भी उन्होंने प्रशासन औऱ अधिकारियों पर हमला बोलते हुए कहा, सीएम हेल्प लाइन में हजारों केस पड़े हैं, प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। बीजेपी लंबे समय से सरकार में है इसलिए घमंड आ गया है, घमंड जल्द टूटेगा।
कहा, ग्वालियर इन्वेस्टर मीट से नहीं होगा फायदा
मध्य प्रदेश में हाल ही हुई ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में ग्वालियर चंबल अंचल को कोई लाभ नहीं मिलने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar Controversy) ने कहा कि केवल ग्वालियर अंचल ही नहीं पूरे प्रदेश को ही इस इन्वेस्टर मीट से कोई लाभ नहीं पहुंचने वाला है। प्रदेश के चंदेरी महेश्वर जैसे हस्त शिल्प उद्योगों के लिए इनके पास कोई योजना नहीं है, फूड प्रोसेसिंग के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है, देश के उद्योगपति मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं। कागजों पर उद्योग लगाने से या जमीन अलॉट करने से विकास नहीं होगा। जब तक 70 फीसदी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, इन्वेस्टर मीट से कोई लाभ नहीं होगा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’
MP Congress News: अब जमीन पर काम करने वालों को ही मिलेगा कांग्रेस में पद
MP Congress Leaders: क्या MP कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? एक तस्वीर को लेकर उठ रहे कई सवाल