Umaria Crime News: दहेज की लालच में ससुराल वालों पर गर्भवती बहू को जलाकर मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Umaria Crime News: उमरिया। जिले में फिर एक गर्भवती बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लालच में मौत के घाट उतारने को मजबूर कर दिया। परिजनों का कहना है कि पहले बेटी की हत्या कर दी गई फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इससे उस बेटी की जान चली गई। जिला चिकित्सालय में पीएम के दौरान शव परीक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस ने दहेज और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आग में झुलसने से हुई मौत
मामला जिले के चंदिया थाना अंतर्गत घोघरी गांव का है। यहां दहेज और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें घोघरी गांव की प्रसूता शालनी गौतम की आग में झुलसने से मौत हो गई। इसके बाद शालिनी के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शालिनी के सास-ससुर, नंद-नंदोई, शालिनी पर दहेज के लिए दबाव बनाते थे। इसे लेकर हमने दो महीने पहले ससुराल पक्ष को दो लाख रूपए दिए थे। इसके बाद भी उन लोगों का लालच कम नहीं हुआ और गर्भवती बेटी को आग में जलाकर मार डाला।
पुलिस कर रही जांच
सूत्रों की मानें तो मृतिका प्रसूता शालिनी गौतम का विवाह 2021 में ग्राम घोघरी निवासी श्रीकांत गौतम के साथ हुआ था। मृतिका क़े परिजनों के मुताबिक कुछ महीने पहले भी शालिनी के साथ घरेलू हिंसा हुई थी, जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं, इस मामले मे उमरिया जिले की चंदिया पुलिस ने दहेज और हत्या का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी। उमरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया है की इस मामले में 5 लोग आरोपी बनाए गए हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Alirajpur Crime News: कांग्रेस नेता के पुत्र की प्रताड़ना से दुखी युवती ने की आत्महत्या!
Crime Against Women: इंदौर फिर हुआ शर्मसार, युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास!