Umaria News: एमपी अब कांग्रेस के जमाने वाला बीमारू प्रदेश नहीं है -शिवराज सिंह चौहान
Umaria News: उमरिया। जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के GIS को लेकर किए बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया। अल्प प्रवास में उमरिया पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज इस उमरिया की धरती पर आकर मैं बहुत प्रसन्न हूं।
उमरिया में शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहुत दिनों बाद उमरिया आना हुआ है। पारिवारिक कार्यक्रम में संजय पाठक के यहां सम्मलित होने के लिए विजयराघवगढ़ जा रहा हूं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के GIS को लेकर किए गए बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई कुछ कहे लेकिन जीआईएस एक सफलतम कार्यक्रम है।
#umaria : उमरिया पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री ने कमलनाथ के GIS को लेकर दिए बयान पर बोला हमला
उमरिया पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के GIS को लेकर दिए गए बयान पर जमकर पलटवार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "ग्लोबल… pic.twitter.com/iy2qHdDfdj
— MP First (@MPfirstofficial) February 27, 2025
एमपी अब बीमारू राज्य नहीं
मध्य प्रदेश अब कांग्रेस के जमाने का बीमारू प्रदेश नही है। विकसित प्रान्तों की लाइन में शान से खड़ा हुआ है। निवेशक तेजी से (Umaria News) मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मोटे अनाज को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कोटो, कुटकी को लेकर सरकार ध्यान दे रही है। व्यक्तिगत तौर पर मैं भी इसमें ध्यान दूंगा।
(उमरिया से बृजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Indore Loot News: फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा, दो गिरफ्तार