V D Sharma MP: शिवपुरी पहुंच कर वीडी शर्मा बोले, “कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देने विजयपुर आया हूं”

उन्होंने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में हार की बौखलाहट से जिस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस गुंडागर्दी कर दबाव की राजनीति करना चाह रही है, आज वह उसका जवाब देने के लिए लिए आए हैं।
v d sharma mp  शिवपुरी पहुंच कर वीडी शर्मा बोले  “कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देने विजयपुर आया हूं”

V D Sharma MP: शिवपुरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शर्मा आज हेलिकॉप्टर में सवार होकर शिवपुरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में शामिल होने से पहले शिवपुरी हवाई पट्टी पर ही एक प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस पर विजयपुर उपचुनाव प्रभावित करने के लिए गुंडागर्दी के आरोप लगाए।

कांग्रेस को दबाव की राजनीति करने वाला बताया

इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में हार की बौखलाहट से जिस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस गुंडागर्दी कर दबाव की राजनीति करना चाह रही है, आज वह उसका जवाब देने के लिए लिए आए हैं। चुनाव में कांग्रेस ने जो भय के वातावरण का निर्माण किया है, ह दुर्भाग्य जनक है। कांग्रेस हार से डर से झूठ की जो राजनीति कर रही है, इसका जवाब उन्हें जनता देगी। आज मतदान के दिन एक-एक बूथ पर भाजपा का कार्यकर्ता इनकी गुंडागर्दी का जवाव देने के लिए तैनात है।

V D Sharma MP

जीतू पटवारी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर लगाए बड़े आरोप

शर्मा (V D Sharma MP) ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और बाकी लोगों ने दबाव के जो प्रयास किए हैं, वे गलत हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी कभी नियम कानूनों को हाथ में नहीं लेती है। विजयपुर उपचुनाव में जिस प्रकार से प्रयास हुए हैं, उसके लिए उन्हें विजयपुर जाना पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तथाकथित नेता रात तक श्योपुर में कैसे रुके, इसके बारे में वह श्योपुर प्रशासन से बात करेंगे।

श्योपुर की सीमा पर रोका काफिला, सड़क पर दिया धरना

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी. डी. शर्मा (V D Sharma MP) कार में सवार होकर शिवपुरी से विजयपुर के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ स्थानीय विधायक, प्रदेश पदाधिकारी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता भी साथ थे। उन्हें श्योपुर जिले की सीमा पर ग्राम बांसरैया पर श्योपुर प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. शर्मा ने भाजपा नेताओं के साथ सड़क पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

MP VD Sharma

श्योपुर प्रशासन से एफआईआर लिखने की मांग भी की

यहां उन्होंने कहा कि हमने आचार संहिता का सम्मान करते हुए श्योपुर की सीमा के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। परन्तु कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गोली चलवाई ताकि आदिवासी प्रभावित हो सके। इतना नहीं, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी कांग्रेस के बाहरी नेता विजयपुर में डटे रहे। उन्होंने इन दोनों मामलों की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराने की मांग श्योपुर प्रशासन से की है।

यह भी पढ़ें:

MP By Election: विजयपुर से कांग्रेस और BJP उम्मीदवारों को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है पूरा मामला?

MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कांग्रेस के बाद BJP प्रत्याशी नजरबंद

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Tags :

.