Deputy CM Rajendra Shukla: उप-मुख्यमंत्री की जैकेट में उल्टा बैज का वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेसियों ने बताया तिरंगे का अपमान

Deputy CM Rajendra Shukla: सागर। पूरा देश राष्ट्रभक्ति में डूबा हुआ है। बीजेपी सरकार ने सभी से तिरंगा का सम्मान करने की बात भी कही और इसके लिए प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा की झलकियां भी देखने को मिलीं। इस सब...
deputy cm rajendra shukla  उप मुख्यमंत्री की जैकेट में उल्टा बैज का वीडियो हुआ वायरल  कांग्रेसियों ने बताया तिरंगे का अपमान

Deputy CM Rajendra Shukla: सागर। पूरा देश राष्ट्रभक्ति में डूबा हुआ है। बीजेपी सरकार ने सभी से तिरंगा का सम्मान करने की बात भी कही और इसके लिए प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा की झलकियां भी देखने को मिलीं। इस सब के बावजूद भी एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की अनदेखी उनके ऊपर भारी पड़ गई। शुक्ला ने झंड़ा तो सही फहराया लेकिन अपनी जैकेट में उल्टा झंडा लगाए घूमते रहे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

सब जगह उल्टा झंडा लगाकर घूमते रहे:

पूरा देश राष्ट्रभक्ति में डूबा हुआ है। डिप्टी सीएम को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनकी जैकेट पर जो बैज लगा है वह उल्टा है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि डिप्टी साहब को किसी ने नहीं टोका। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने प्रभार जिले सागर में झंडा वंदन करने पहुंचे थे। उनकी यह झंडा लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को सागर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सुबह राजेंद्र शुक्ला ने परेड ग्राउंड पर राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

कांग्रेसियों ने बीजेपी को लिया आढे हाथ:

कांग्रेसियों ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री की जैकेट में राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे बैच की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके विरोध में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया है। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय चिन्हों का सम्मान करना नहीं जानती। कांग्रेस ने बैज को लेकर पॉलिटिक्स करना स्टार्ट कर दिया है।

मोहन सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले ही मंत्रियों को जिले का प्रभाव सौंपा और उसके बाद सभी मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में झंडा वंदन करना था। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को सागर का प्रभार दिया गया है और उन्होंने मुख्यालय सागर में झंडा वंदन किया। हालांकि, तिरंगे के अपमान को लेकर भी सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीरों में दिखाया गया है कि झंडा वंदन तो हो गया लेकिन उसके बाद झंडा पोल से नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता मर्डर- रेप केस पर बॉलिवुड स्टार्स का फूटा गुस्सा कहा, कम से कम, हमारे रक्षकों की तो रक्षा करो

Ardhanarishwar Jyotirlinga Temple: इस मंदिर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य को शिव-पार्वती ने दिए थे अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन, सावन सोमवार पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

Tags :

.