मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha News: तोल कांटे के लिए भी रिमोट कंट्रोल! खरीदार बनकर फर्म मालिक को ठगने पहुंचा, 50 किलो वजन को दिखा दिया 32 किलो

Vidisha News: विदिशा। क्या आपने भी कभी किसी ऐसे रिमोट के बारे में सुना है जिससे वजन मापने की मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है। जी हां, विदिशा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां रिमोट के...
05:26 PM Sep 21, 2024 IST | MP First
Vidisha News: विदिशा। क्या आपने भी कभी किसी ऐसे रिमोट के बारे में सुना है जिससे वजन मापने की मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है। जी हां, विदिशा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां रिमोट के...

Vidisha News: विदिशा। क्या आपने भी कभी किसी ऐसे रिमोट के बारे में सुना है जिससे वजन मापने की मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है। जी हां, विदिशा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां रिमोट के जरिए तोल कांटे की मशीन को कंट्रोल किया जा रहा था। विदिशा के अहमदपुर रोड़ स्थित उन्नति इंजीनियरिंग फैब्रिकेशन वर्कशॉप के संचालक के साथ ऐसी ही धोखाधड़ी की घटना (Vidisha News) सामने आई है।

फैक्ट्री संचालक ने बताई पूरी घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा के संजय जैन ने बताया कि वह उन्नति इंजीनियरिंग फैब्रिकेशन वर्कशॉप चलाते हैं। उनके यहां फैब्रिकेशन का काम होता है और फैब्रिकेशन के काम में बुरादा निकलता है जिसे बेच दिया जाता है। आज दोपहर बुरादा खरीदने वाला एक व्यक्ति उनके पास आया और बुरादा तौल कर उसने बताया कि कुल 32 किलो बुरादा है।

खरीदार ने रिमोट से 50 किलो वजन को बना दिया 32 किलो

इस पर संजय जैन ने कहा कि इसमें वजन तो ज्यादा दिख रहा है परन्तु खरीदार का कहना था कि बुरादे में वजन कम ही होता है। इस दौरान वह बार-बार अपनी जेब में हाथ डाल रहा था, जिसकी वजह से जैन को उस पर शक हुआ। दरअसल संजय जैन ने भी कहीं पर सुना था कि रिमोट से तोल कांटे को कंट्रोल किया जा सकता है। खरीदार पर शक होने पर उसकी जांच पड़ताल की तो उसकी जेब में रिमोट मिला। इसके बाद बुरादे का वजन दूसरी जगह तोला गया तो वहां पर वजन 50 किलो निकला।

पकड़े जाने पर दी सफाई, फर्म संचालक ने लिखाई शिकायत

जब इस पूरे मामले को लेकर बुरादा खरीदार से बात की गई तो उसने कहा कि उसके पास जो रिमोच है, वह केवल उसी की मशीन को कंट्रोल कर पाता है, अन्य मशीनों में नहीं चल पाता। उसने यह भी कहा कि खरीदते वक्त उसने इस रिमोट का प्रयोग किया था। परन्तु संजय जैन की फर्म में बुरादे का वजन कम क्यों आया, इस प्रश्न पर कोई उत्तर नहीं दे पाया। फर्म संचालक ने खरीदार के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें:

Contempt Case Hearing: शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर अवमानना केस में सुनवाई, यह रहा फैसला

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

Gwalior Murder News: गले पर खरोंच का निशान देख चिता से उठाया शव, मौसेरे भाई ने बताई हत्या की वजह

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsvidisha city newsvidisha fraud newsvidisha local newsVidisha newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article