Vijay Mandir Controversy: कलेक्टर के ट्रांसफर से तिलमिलाए असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट, भड़के हिंदू संगठनों ने जलाया पुतला

Vijay Mandir Controversy: विदिशा। शहर का ऐतिहासिक विजय मंदिर पर एक फिर से विवाद गहराया हुआ है। इस मामले को लेकर विदिशा कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य का तीन दिन पहले ट्रांसफर भी कर दिया गया था। अब इस विवाद में...
vijay mandir controversy  कलेक्टर के ट्रांसफर से तिलमिलाए असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट  भड़के हिंदू संगठनों ने जलाया पुतला

Vijay Mandir Controversy: विदिशा। शहर का ऐतिहासिक विजय मंदिर पर एक फिर से विवाद गहराया हुआ है। इस मामले को लेकर विदिशा कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य का तीन दिन पहले ट्रांसफर भी कर दिया गया था। अब इस विवाद में असदुद्दीन ओवैसी ने एंट्री करते हुए आग में घी डालने का काम किया है। ओवैसी ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कलेक्टर को कानून का पालन करने की सजा मिली है।

ओवैसी के ट्वीट पर विरोध प्रदर्शन:

पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा है वीजा मंडल यानी विजय मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर ओवैसी के ट्वीट के बाद हिंदूवादी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। जिस तरह से असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कलेक्टर के ट्रांसफर को गलत बताया था। अब उसके बाद विदिशा में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर गए हैं और उन्होंने ओवैसी का पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर की है। बीजा मंडल (विजय मंदिर) मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सवाल उठाया कि कलेक्टर को उसके कानून का पालन करने की सजा मिली है।

इस पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने पलटवार करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी विदिशा आकर मंदिर के साक्ष्य देखें। उनके आने-जाने का किराया हम उन्हें पहुंचा देंगे लेकिन वीजा मंडल मंदिर है और मंदिर ही रहेगा। असदुद्दीन ओवैसी पिछली पांच पीढ़ियां देखेंगे तो हिंदू ही निकलेंगे। विधायक ने बताया कि ओवैसी विवाद को बढ़ा रहे हैं और हमेशा उनके इसी तरह के विवादित बयान के लिए वह जाने जाते हैं। हिंदूवादी संगठन असदुद्दीन ओवैसी का पुतला जलाकर विरोध जताया।

समझिए पूरा मामला:

बता दें कि हिंदूवादी संगठनों ने एक हफ्ते पहले नाग पंचमी पर धार्मिक स्थल बीजा मंडल या विजय मंदिर में पूजा करने की परमिशन मांगी थी। इस मामले पर तत्कालीन कलेक्टर वैद्य ने परमिशन देने से इंकार कर दिया था। हिंदुओं का कहना है कि यह स्थान एक मंदिर है, जबकि भारतीय पुरातत्व विभाग ने उसे मस्जिद बताया था। कलेक्टर ने विजय मंदिर में पूजा करने वाले पर एक लाख रुपए का जुर्माना और दो साल की कैद की सजा की वार्निंग दी थी। इस मामले पर जब हिंदू संगठनों विरोध किया तो कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया। ओवैसी ने इसी बात को लेकर ट्वीट किया और मुद्दा भड़क गया।

यह भी पढ़ें:

MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, कांग्रेस-भाजपा में होगी भिड़ंत!

Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Tags :

.