Vijay Mandir Vidisha: विजय मंडल मंदिर को लेकर मुस्लिम कमेटी ने लगाया अड़ंगा, ज्ञापन सौंप की मुद्दे को यथावत रखने की गुजारिश
Vijay Mandir Vidisha: विदिशा। विजय मंडल मंदिर को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो विवाद चल आ रहा था उसमें अब एक नया मोड़ सामने आ गया है। अब तक हिंदूवादी संगठनों द्वारा यह कहा जाता रहा कि मुस्लिम समाज को ऐसे स्थान पर मंदिर होने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। हिंदूवादी संगठन मंदिर के ताले खोलकर पूजा करने की अनुमति पर भी मुस्लिम समाज को आपत्ति न होने की बात कह रहे हैं। लेकिन, आज मुस्लिम विकास कमेटी की ओर से कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिससे लेकर मामला और भी पेचीदा हो गया है।
मुस्लिम कमेटी ने अड़ाई बीच में टांग
दरअसल, विदिशा के विजय मंदिर पर अब तक मुस्लिम समाज द्वारा कोई आपत्ति नहीं होने की बात की जा रही थी लेकिन मुस्लिम विकास कमेटी ने इस मामले में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इससे अब विवाद बढ़ने की गुंजाइश और भी बढ़ गई है। कमेटी ने ज्ञापन में स्थान को लेकर चल रहे विवाद पर रोक लगाने को लेकर 1965 में हुए समझौते के अनुसार उसे यथावत रखने की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार प्रत्येक स्वरूप से यह समझ जा सकता है कि हिंदुओं और हिंदूवादी संगठनों द्वारा की जा रही मांग को ना माना जाए। यह भी कहा गया कि यदि कोई संगठन इस मामले को लेकर न्यायालय जाता है तो हम न्यायालय में अपना जवाब दाखिल करेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय का जो फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगे। राम मंदिर की तर्ज पर यदि न्यायालय यहां हिंदुओं को मंदिर के रूप में जगह देता है तब हम इसे स्वीकार करते हैं।
यह है पुराना मामला
गौरतलब है कि विजय मंडल मंदिर को लेकर काफी समय से हिंदू और मुस्लिमों के बीच विवाद चल रहा है। कुछ दिनों पहले इसी मामले पर विदिशा के पिछले कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य भी चर्चा में रहे थे। कलेक्टर ने विजय मंदिर को मस्जिद बता दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने भारी आक्रोश व्यक्त कर आंदोलन किया था। बता दें कि उन्हें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफी खास माना जाता था और वैद्य ने ही शिवराज को जिताने का रोडमैप तैयार किया था।
यह भी पढ़ें:
Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला
Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान